IND vs BAN टेस्ट सीरीज में दिखेगी इस गेंदबाज की रफ्तार, 150 KMPH की रफ्तार से करता है गेंदबाजी

Published - 11 Sep 2024, 04:23 AM

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में दिखेगी इस गेंदबाज की रफ्तार, 150 KMPH की रफ्तार से करता है गेंदबाजी

IND vs BAN: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम पूरी तरह से तैयार है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर में धूल चटाई है। पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय टीम (Team India) को हर तरह से तैयार रहने के संकेत दे दिए हैं।

इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार दिखाने के लिए बेताब है। इस गेंदबाज की रफ्तार के आगे पाकिस्तान की टीम ढेर हो गई थी। आखिर कौन है ये बल्लेबाज, चलिए आपको बताते हैं...

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टेस्ट सीरीज के बाद BCCI ने एक और शेड्यूल का किया ऐलान, अजिंक्य रहाणे समेत ये बड़े दिग्गज खेलते आएंगे नजर

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में दिखेगी इस गेंदबाज की रफ्तार

बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा (Nahid Rana) पाकिस्तान की धरती पर अपनी रफ्तार से गदर मचाने के बाद अब भारत के खिलाफ अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। 21 साल का यह पेसर लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। ऐसे में वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम के लिए सबसे बड़े गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर क्या बोले नाहिद?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बांग्लादेश क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नाहिद राणा ने कहा,

"निश्चित रूप से हम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. हमने अभ्यास शुरू कर दिया है. हम जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना अधिक हम मैच के लिए तैयार रहेंगे, भारत की टीम बहुत अच्छी है, लेकिन जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी।"

पाकिस्तान के खिलाफ दिखा था जलवा

नाहिद राणा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 44 रन देकर चार विकेट लिए और टीम को जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं इसी साल नाहिद ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। जहां पहली बार उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6,6… धोनी ने बेरहमी से गेंदबाजों को कूटा, 25 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 120 रन, टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Tagged:

IND vs BAN