2016 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कुछ समय से अपने फॉर्म में नहीं हैं. अपने 54 एकदिवसीय मैचों में 92 और 48 टी20 मैचों में 62 विकेट ले चुके चहल ने वैसे तो कप्तान कोहली और चयनकर्ताओं के साथ ही क्रिकेट प्रशंसकों का भरोसा भी जीत लिया है. लेकिन, आगामी टी20 विश्वकप से पहले उन्हें खुद को साबित करना पड़ेगा. ऐसे में एक सवाल उठता है कि अगर यजुवेंद्र टीम में ना हुए तो कौन से खिलाड़ी या यूं कहें कि कौन से स्पिनर इनकी जगह ले सकेंगे.
ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं Yuzvendra Chahal की जगह
1. राहुल चाहर (Rahul Chahar)
भारतीय टीम के लिए 3 टी20 मैचों में 3 विकेट झटक चुके राहुल चाहर ने अपनी घूमती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को बहुत छकाया है. यही नहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है. अपने 38 आईपीएल मैचों में 41 विकेट ले चुके चाहर ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान कोहली को काफी प्रभावित भी किया था. ऐसे में वो Yuzvendra Chahal का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
2. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
सिर्फ 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 63 एकदिवसीय मैचों में 105 विकेट के साथ ही टी20 मैचों में 39 विकेट कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की गवाही खुद देते हैं. चाइनामैन के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव पर प्रबंधन बहुत ज्यादा भरोसा करता है. भारतीय टीम में चहल और कुलदीप की जोड़ी बहुत ही काम की मानी जाती है. लकिन, अगर Yuzvendra Chahal नहीं आ पा रहे हैं तो कुलदीप उनकी जगह विश्व कप में जगह लेने के बिल्कुल उपयुक्त खिलाड़ी हैं.
3. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए स्पिन गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने अपने 21 मैचों में 25 विकेट झटक कर टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है. लिस्ट ए के 9 मैचों में भी वरुण के नाम 22 विकेट दर्ज हैं. वैसे तो चक्रवर्ती को क्रिकेट खेलते हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. फिर भी उन्होंने अपनी बलखाती गेंदों से सभी को प्रभावित जरूर किया है. इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अगर मौका दिया गया तो Yuzvendra Chahal की जगह खुद को ढालकर टीम के लिए विकेट चटका सकता है.