17 अक्टूबर से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने बुधवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में जहां, कुछ नामों के चयन ने हैरान किया, तो वहीं कुछ नामों को ना देखकर सभी दंग रह गए। मैगा इवेंट के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें Yuzvendra Chahal को शामिल नहीं किया गया है। जबकि उनका श्रीलंका दौरा भी अच्छा रहा था। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी चहल को नजरअंदाज करने पर हैरानी जताई है।
Yuzvendra Chahal भारत के बेस्ट लेग स्पिनर
Yuzi Chahal has been India’s best T20
spinner for the last few years. And he’s the second best T20 spinner in the world after Rashid Khan. India picks 5 spinners and he isn’t one of them. Let that sink in. #IndianCricketTeam— Wear a Mask. Get Vaccinated, India (@cricketaakash) September 8, 2021
युजवेंद्र चहल के टी20 विश्व कप टीम में ना चुने जाने पर आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया। उनका मानना है कि चहल, राशिद खान के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं। फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला।
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा- "मैं हैरान हूं क्योंकि चहल दुनिया में राशिद खान के बाद सबसे अच्छे लेग स्पिनर हैं। आपने पांच स्पिनर चुने हैं और चहल का नाम उनमें ना होना चौंकाने वाली बात है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि परिस्थितियां कैसी भी हो, पांच स्पिनर रखना सही नहीं है। आप को इतने नहीं चाहिए।"
चहल की जगह राहुल चाहर को मिला मौका
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने Yuzvendra Chahal की जगह राहुल चाहर को मौका दिया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इसके पीछे के कारण को बताते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा स्पिनर चाहिए था, जो तेजी से गेंद को फेंक सके, इसलिए उन्होंने चहल की जगह राहुल को चुना।
राहुल पिछले कुछ सीजन से आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित करके दिखाया है। श्रीलंका दौरे पर भी राहुल ने सीमित ओवर क्रिकेट में प्रभावी गेंदबाजी की थी।