आखिर क्या है Yuzvendra Chahal की 'चमचमाती स्माइल' का राज, पत्नी धनश्री ने राज से हटाया पर्दा
Published - 06 Jun 2022, 08:00 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित कपल में से है। सोशल मीडिया पर इस दम्पत्ति के करोड़ों चाहने वाले हैं, युजवेन्द्र चहल एक ओर जहां अपने मजाकिया वीडियो से ऑफ द फील्ड अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं, साथ ही धनश्री अपने डांस के जरिए इंस्टाग्राम पर खूब सुर्खियां बटोरती है, इस जोड़े के खुशनुमा अंदाज में को काफी पसंद किया जाता है, इसी बीच धनश्री ने युजवेन्द्र चहल से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।
धनश्री ने बताया Yuzvendra Chahal की स्माइल का राज
धनश्री वर्मा और युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शादी को अब 2 साल हो चुके हैं, शादी से पहले ये दोनों एक दूसरे के साथ लंबे रिलेशनशिप में भी रहे थे। जाहिर है अब धनश्री चहल की जिंदगी और उनके व्यवहार के हर छोटे बड़े पहलू से बखूबी वाकिफ है, हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के पॉडकास्ट में धनश्री ने कहा कि उनकी पत्नी मैदान पर तनाव को दूर करने के लिए मुस्कान बरकरार रखते हैं।
"सच कहूं तो युज़ी बहुत खुशमिजाज व्यक्ति हैं और उसे क्रिकेट पसंद है। उनका पहला प्यार क्रिकेट है, इसलिए उनके साथी साथियों के आस-पास इस माहौल में रहना उनके हमेशा मुस्कुराते रहने और एक खूबसूरत मुस्कान का मुख्य कारण है। मेरा मानना है कि संतुलन बनाने की जरूरत होती है। बेशक मैच के दौरान वातावरण बहुत अच्छा और मैत्रीपूर्ण है, लेकिन यह तनावपूर्ण हो जाता है। आपको इसके साथ रहना होगा। तो, इस वजह से, युज़ी हर समय मुसकुराते रहते हैं।"
IND v SA सीरीज में नजर आा सकते हैं Yuzvendra Chahal
गौरतलब है कि युजवेन्द्र चहल आईपीएल 2022 से पहली बार राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने थे, उनकी पत्नी धनश्री लगभग हर मैच में अपने पति को सपोर्ट्स करने के लिए स्टेडियम में पहुँचती थी। इस सीजन में चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। इसके बाद अब स्पिन गेंदबाज 9 जून से शुरू होने जा रही भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
Tagged:
Yuzvendra Chahal News Yuzvendra Chahal latest Yuzvendra Chahal Dhanshree Verma Yuzvendra Chahal wife