Yuzvendra Chahal का रणजी में नहीं थम रहा बल्ला, अब रणजी में इतने रन ठोक सेलेक्टर्स को दिखाया आईना

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ बल्ले से रन बनाने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ भी जुझारू पारी खेली है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Chahal

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लेग स्पिन गेंदबाज चुजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले काफी समय ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले चहल, लाल गेंद से बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी सुर्खियों में बनी हुई है। ये पहला मौका है जब हर जगह चहल की गेंदबाजी से ज्यादा उनकी बल्लेबाजी की चर्चा हो रही है।

 यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant ने IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को कहा टाटा बाय-बाय, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई फ्रेंचाइजी में दोबारा वापसी

रणजी ट्रॉफी में Yuzvendra Chahal ने बल्ले से मचाया कहर

Chahal

मध्यप्रदेश और हरियाणा (MP vs HAR) के बीच होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में 10वें नंबर पर आकर युजवेंद्र चहल ने साहसिक पारी खेली। चहल ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। ये पारी उस समय आई जब हरियाणा की टीम 339 रनों के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी।

इसके बाद चहल ने 10वें विकेट के लिए हर्षल पटेल (Harshal Patel) के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाज 2 सेशन तक पिच पर टिके रहे। जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आउट हुए तब तक हरियाणा की बढ़त तकरीबन 100 रनों की हो चुकी थी।

उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी बिखेरा था जलवा

Chahal

मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी बल्ले से दमदार पारी खेली थी। युजवेंद्र चहल ने 152 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया था। वह अर्धशतक जड़ने से दो कदम ही दूर रह गए थे लेकिन इस पारी की सहारना मैदान में मौजूद हर खिलाड़ी ने की थी। चहल पिछले काफी समय से इंटरनेश्ल क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है मानो वह गेंदबाजी के साथ अब बल्लेबाजी से भी सेलेक्टर्स को प्रभावित करने में लगे हैं।

कैसा रहा अब तक के मैच का हाल?

chahal

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस मुकाबले में मधयप्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रनों पर सिमट गई। मध्यप्रदेश के लिए पहली पारी में हिमांशु मंत्री ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए जबकि हरियाणा की तरफ से जयंत यादव ने पांच विकेट चटकाए। जबाव में हरियाणा की टीम लक्ष्य सुमन पाल के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 440 रन बना सकी। इस तरह से हरियाणा ने पहले पारी में मध्य प्रदेश पर 136 रनों की बढ़त हासिल की।  

यह भी पढ़ेंः भारत को मिलने ही वाला था दूसरा Sunil Gavaskar, लेकिन इस वजह से अचानक खत्म हो गया करियर

Ranji trophy Yuzvendra Chahal