धाकड़ भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पिछले कई समय से लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। एशिया कप 2023 के बाद उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी नहीं बनाया गया है। दरअसल, 5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम नहीं था। भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है। वहीं, अब टीम से बाहर होने के बाद युज़वेंद्र चहल ने बड़ा कदम उठाया है।
Yuzvendra Chahal ने इस लीग में खेलने का किया फैसला
33 वर्षीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। इसके बावजूद उनका चयन न तो एशिया कप 2023 में हुआ और न ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में। इन दोनों टूर्नामेंट्स से ही उन्हें दूर रखा गया।
ऐसे में युज़वेंद्र चहल ने बड़ा कदम उठा विदेशी लीग में खेलने का फैसला किया। हाल ही में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युज़ी इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह केंट नाम की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। युजवेंद्र चहल पहली बार किसी रेड बॉल लीग में शिरकत करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Yuzvendra Chahal का कटा टीम से पत्ता!
अगर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 72 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरन्ज उन्होंने 27.13 की औसत और 5.27 की इकानॉमी से 121 विकेट हासिल की। इसके अलावा 80 टी20 इंटनरेशनल मैच में उन्होंने 96 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।
हालांकि, युज़वेंद्र चहल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में कदम नहीं रखा है। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 87 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े उनके 33 फर्स्ट मुकाबलों के हैं। ऐसे में अब युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम इंडिया में जगह के लिए अपना दावा पेश करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा