पर्पल कैप जीती तो क्या, फाइनल मैच में चहल ने की ऐसी गलती, राजस्थान के हाथ से निकल गई ट्रॉफी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: रविवार को भले ही गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सपनों को चकनाचूर कर दिया, लेकिन टीम की हार का कारण उसके खिलाड़ी खुद रहे। उन्होंने इस अहम मैच में अपना खराब प्रदर्शन दिखाया और जिसके जवाब में राजस्थान को अपने हाथों से ट्रॉफी गंवानी पड़ी। इसी बीच राजस्थान की हार का अहम कारण बने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)। पूरे सीजन फॉर्म में नजर आने वाले चहल ने फाइनल मैच में ही टीम का साथ छोड़ दिया।

फाइनल मैच में Yuzvendra Chahal बने राजस्थान के लिए विलेन

Yuzvendra Chahal Is One OF The Reason Of RR Loss In IPL 2022 Final Match Against GT

वैसे तो राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल पूरे सीजन ही शानदार फॉर्म में नजर आए। सीजन की शुरुआत में उन्होंने राजस्थान के लिए खूब विकेट भी चटकाए। इसके अलावा वह सीजन में फाइव हॉल करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। लेकिन सीजन के अंत के मुकाबलों में चहल फिसड्डी ही दिखाई दिए।

क्वालीफाइयर-1 से लेकर फाइनल मैच तक चहल ने विरोधी टीम पर खूब रन लुटाए। जहां क्वालीफायर-1 और 2 में वह एक भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहें, वहीं फाइनल मैच महज एक सफलता हासिल कर के भी टीम के लिए काम नहीं आए। फाइनल मैच में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने एक विकेट ली और 20 रन दिए।

दूसरे क्वालीफायर में उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटाते हुए एक भी सफलता हासिल नहीं की। हालांकि बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम फाइनल में पहुंचन गई। पहले क्वालीफायर में भी उन्होंने 32 रन देते हुए एक भी विकेट नहीं लिया। उनका यूं आउट ऑफ फॉर्म होन टीम के लिए बेहद ही महंगा पड़ा।

उनका पर्पल कैप हासिल करने से भी टीम को कोई फायदा नहीं हुआ।इसके बाद गुजरात की पारी के दौरान भी उन्होंने बहुत बड़ी गलती की। दरअसल उन्होंने शुभमन गिल का अहम कैच भी छोड़ दिया था। चहल के द्वारा मिले इस जीवनदान का शुभमन गिल ने नखुबह फायदा उठाया और अपनी टीम को मैच जिताया।

हसरंगा को पछाड़ Yuzvendra Chahal ने की पर्पल कैप अपने नाम

Yuzvendra Chahal

आईपीएल 2022 पर्पल कैप के दो खिलाड़ी हकदार नजर आ रहे थे। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा। दोनों के बीच पर्पल कैप के लिए कड़ी जंग जारी थी, लेकिन आखिरी मैच में एक विकेट ले चहल ने बाजी मार ली और पर्पल कैप अपने नाम कर ली।

Yuzvendra Chahal IPL 2022