युजवेंद्र चहल ने रातों-रात भारत छोड़ अब इस देश के लिए किया खेलना का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना पहला मैच

Published - 14 Mar 2025, 07:50 AM

Yuzvendra Chahal returns to Northamptonshire for 2025 County season; to join side after IPL

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर चहल युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वो खेल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। भारतीय टीम में गेंदबाज की वापसी की राह मुश्किल दिख रही है। ऐसे में युजवेंद्र चहल ने बड़ा फैसला ले लिया है। वो आईपीएल के बाद दूसरे देश की टीम का हाथ थामने वाले हैं। जिसको लेकर खिलाड़ी ने खुशी भी जाहिर की है। चहल कब इस विदेशी टीम का हिस्सा होंगे ये भी सामने आ चुका है। फैंस ये खबर जानकर हैरान रह गए हैं...

अब इस टीम में खेलते दिखेंगे चहल!

Yuzvendra Chahal returns to for 2025 County season; to join side after IPL

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। वो साल 2024 में हुए टी-20 विश्वकप टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन तब खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। वो लगातार टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप की नॉर्थम्पटनशर टीम का हिस्सा बनना तय किया है। जहां पर अपनी गेंदबाजी का एक्शन दिखाने के लिए युजवेंद्र चहल काफी एक्साइटेड भी हैं।

चहल बोले 'मैं खुश हूं'

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पहले भी इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले खिलाड़ी साल 2023 में इस क्लब से जुड़ चुके हैं। तब चहल ने नॉर्थम्पटनशर के लिए 4 मैचों में 21.10 की औसत से 19 चैंपियनशिप विकेट लेकर डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचाया था। साथ ही क्लब के लिए अपने लिस्ट ए डेब्यू पर खिलाड़ी ने 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब साल 2025 में वो एक बार फिर से नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट जून से 2025 सीजन के आखिर तक है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान वो काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब एक बार फिर से इस टीम का हिस्सा बनने पर चहल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि

‘मैंने पिछले सीजन में यहां अपना समय पूरी तरह से आनंद लिया था, इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। उस ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हमने सीजन के अंत में शानदार क्रिकेट खेला था, इसलिए उम्मीद है कि हम इसे दोहराने में सफल होंगे और कुछ बड़ी जीत हासिल करेंगे।’

जून में इस लीग का हिस्सा होंगे चहल

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पहला मैच 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ खेल सकते हैं। युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा 205 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जिसके बाद उनके नॉर्थम्पटनशर से जुड़ने को लेकर टीम के कोच ने भी खुशी जाहिर की है। युजवेंद्र चहल के टीम से जुड़ने को लेकर नॉर्थम्पटनशर के हेड कोच डैरेन लेहमैन ने कहा है कि

‘मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक इस सीजन में नॉर्थम्पटनशर में लौट रहा है। वो अमूल्य अनुभव लेकर आए हैं और वो एक सज्जन व्यक्ति हैं जो खेल से प्यार करते हैं। जून के मध्य से लेकर सीजन के अंत तक उनका उपलब्ध रहना हमारे लिए शानदार होगा।’

ये भी पढ़ें- "दुनिया में उसके जैसे सिर्फ 1-2 हैं...", इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हो गए गौतम गंभीर, भर-भरकर की तारीफ

Tagged:

County Championship Yuzvendra Chahal IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.