Yuzvendra Chahal Records: युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड

Published - 06 Jul 2024, 08:35 AM

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. चहल सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान अपना वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने शानदार करियर में 200 से अधिक विकेट लिए हैं और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. चहल के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं. वह टी20I मैचों में लगातार दो बार चार विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. चलिए युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल के वनडे रिकॉर्ड

  • युजवेंद्र चहल एशिया के बाहर वनडे में दो बार पांच विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. इस भारतीय स्पिनर ने फरवरी 2018 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5/22 विकेट लिए और फिर जनवरी 2019 में एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट (6/42) लेकर यह उपलब्धि हासिल की.
  • जनवरी 2019 में चहल ऑस्ट्रेलियाई धरती पर छह विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने. उन्होंने एमसीजी में श्रृंखला के निर्णायक मैच में मेजबान टीम के खिलाफ 42 रन देकर 6 विकेट लिए.
  • चहल 6/42 गेंदबाजी के आंकड़े के साथ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ (अजीत अगरकर के साथ) हैं.
  • युजवेंद्र चहल 50 वनडे विकेट लेने वाले भारतीयों में पांचवें सबसे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 2018 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 30वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
  • वह इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय भी हैं. लेग स्पिनर ने 6 फरवरी, 2022 को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां विकेट लिया.
  • चहल मुरली कार्तिक (मुंबई 2004 में 6/27) और शाहिद अफरीदी (दुबई 2009 में 6/38) के बाद 50 ओवर के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर हैं.
  • 30 जून 2019 को, युजवेंद्र चहल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 88 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. यह वनडे प्रारूप में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे महंगे आंकड़े हैं.

युजवेंद्र चहल के टी20I रिकॉर्ड

  • युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • चहल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 विकेट-हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.
  • चहल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने जनवरी 2017 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ (6/25) यह उपलब्धि हासिल की थी.
  • चहल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दो बार चार विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 4/23 और 4/52 के आंकड़े हासिल किए थे.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल के आईपीएल रिकॉर्ड

  • आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (205).
  • आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (139).
  • आरसीबी के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (112 पारियों के बाद 17.4).
  • आरसीबी के लिए सर्वाधिक आर्थिक आंकड़े (1/6).
  • एक आईपीएल सत्र में स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट (27).
  • आईपीएल 2022 में पर्पल कैप विजेता (27 विकेट).