युजवेंद्र चहल के लिए सिर दर्द बना ये युवा घातक लेग स्पिनर, आने वाले समय में कर सकता है पत्ता साफ़
Published - 24 Feb 2022, 12:54 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:00 AM

भारतीय टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर टीम को काफी मैच जितवाए हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. वह अपने गेंदबाज़ी के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को फंसाने का दम रखते हैं. लेकिन अब प्लेइंग-11 में इनकी जगह कोई और ले सकता है. ये घातक लेग स्पिनर चहल (Yuzvendra Chahal) का पत्ता टीम इंडिया से साफ़ कर सकता है. तो आइये जानते हैं इस युवा लेग स्पिनर के बारे में जिसको कप्तान रोहित शर्मा भी खासा पसंद करते हैं.
रवि बिश्नोई लेंगे Yuzvendra Chahal की जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की T20I सीरीज़ में अपना डेब्यू किया है. जिसमें उन्होंने ज़बरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल भी जीता है और साथ ही कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी तारीफ भी की है. ऐसे में यह खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए खतरा बन सकता है. अगर चहल आने वाले मुकाबलों में उतने असरदार साबित नहीं होते तो रवि बिश्नोई को टीम के मुख्य लेग स्पिनर के तौर पर देखा जाएगा.
रवि बिश्नोई अपना नाम आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 से करते हुए आ रहे हैं, उसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी अच्छी गेंदबाज़ी करके दिखाई, जिसके चलते उनको वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T20I सीरीज़ में भी खेलने का मौका दिया गया. रवि ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 T20I मुकाबलों में बड़ी कंजूसी से रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, और विंडीज़ टीम के बल्लेबाज़ों को भी काफी परेशान किया था.
ऐसे में अब इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ भी गुरुवार से शुरू होने वाली T20I सीरीज़ में मौका दिया गया है. ये खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टीम में जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार है. चहल (Yuzvendra Chahal) पर भी अब बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते अच्छी गेंदबाज़ी करने के दबाव होगा. अब देखते हैं कि इन दोनों गेंदबाज़ों में से श्रीलंका के खिलाफ कौन सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है.
आईपीएल में रवि बिश्नोई ने किया है खुद को साबित
साल 2020 के आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके बाद लगातार 2 सीज़न रवि पंजाब के लिए बहुत ही किफायती साबित हुए हैं. रवि बिश्नोई ने अब तक अपने 23 मैचों के छोटे से आईपीएल करियर में, 6.96 की ज़बरदस्त इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 24 विकेट झटकाए हैं और टीम को हमेशा मुकाबले में आगे रखने की कोशिश की है. उन्होंने आईपीएल में खुद को बखूबी साबित करके दिखाया है.
आने वाले समय में ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बहुत अहम भूमिका निभा सकता है. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत ही इनको टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलने का मौका मिला है. बहरहाल, आईपीएल 2022 में रवि बिश्नोई अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. बता दें कि, आईपीएल की इस नई टीम ने रवि को मेगा नीलामी 2022 से पहले ही 4 करोड़ रूपये में ड्राफ्ट कर लिया था. उम्मीद करते हैं कि आने वाले आईपीएल सीज़न में भी रवि लखनऊ के लिए एक क्वालिटी गेंदबाज़ के रूप में उभरकर सामने आए.