Ravi Bishnoi got his debut cap in T20 against West Indies
Ravi Bishnoi got his debut cap in T20 against West Indies

भारतीय स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का आज टीम इंडिया का हिस्सा होने का सपना पूरा हो गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में रवि बिश्नोई ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डैब्यू किया है।

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने रवि को उनकी टीम इंडिया की कैप सौंपी है। रवि (Ravi Bishnoi) भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 95वें भारतीय बन गए हैं। 21 साल के रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। आइए रवि के संघर्ष के बारे में जानते हैं।

पिता को पसंद नहीं था Ravi Bishnoi का क्रिकेट खेलना

Ravi Bishnoi Debut: क्रिकेट खेलने के लिए पिता से की बगावत, पहले ही इंटरनेशनल मैच में जीत लिया सबका दिल

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं, उनका जन्म 5 सितंबर 2000 को हुआ था। रवि की मां ने बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रवि की दीवानगी के बारे में बताया है। उनकी मां के मुताबिक रवि तपती धूप में खेतों में गेंदबाजी किया करते थे। गांव में संसाधनों के आभाव के बावजूद इस खिलाड़ी ने कभी भी हार नहीं मानी। रवि ने जोधपुर क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की शुरुआत की थी।

लगभग हर मध्यम वर्गीय परिवार की तरह रवि के पिता को उनका क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था। रवि (Ravi Bishnoi) के अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयनित होने के समय उनके पिता ने काफी नाराजगी जताई थी। लेकिन रवि के कोच प्रद्योत सिंह ने उनके पिता को मनाया। अंडर-16 के बाद से ही रवि के करियर ने उड़ान भरना शुरू कर दी थी।

अंडर-19 वर्ल्डकप में किया था जवाब प्रदर्शन

Ravi Bishnoi select against West Indies

इसके बाद साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए इंडियन टीम में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौका दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी फिरकी के जादू से सभी को अपना दीवाना बना दिया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने जापान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने पहले स्पेल में एक भी रन खर्च करे 4 विकेट अपने नाम कर लिए थे। यहां से रवि बिश्नोई के नाम की गूंज भारतीय क्रिकेट में आना शुरू हो गई थी।

IPL में भी दिखाया जलवा

ravi bishnoi

देखते ही देखते उन्हें आईपीएल में मौका मिल गया, 2 साल से पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 23 मैचों में 6.96 की शानदार इकॉनोमी के साथ 24 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जाइनट्स टीम ने 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में ऑक्शन से पहले ही शामिल कर लिया है।

अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का जलवा कायम है। अपने डैब्यू मैच में रवि ने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.20 के अविश्वसनीय इकॉनोमी रेट के साथ सिर्फ 17 रन दिए और 4 विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में विंडीज टीम के 2 बल्लेबाजों को चलता किया था।