Yuzvendra Chahal: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में भारतीय टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की पिंक और ब्लू जर्सी काफी रास आ रही है. उन्होंने इस सीज़न अपनी घातक गेंदबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है और वह साथ ही 26 विकेट लेने के चलते पर्पल कैप होल्डर भी हैं. हालांकि चहल (Yuzvendra Chahal) ने क्वालीफायर 1 से पहले इस बात की पुष्टी कर दी कि उनके लिए पर्पल कैप से ज़्यादा महत्वपूर्ण रॉयल्स के साथ टाइटल जीतना है.
"टाइटल हमेशा महत्वपूर्ण होता है, पर्पल कैप से कहीं ज्यादा"
आपको बता दें कि 24 मई मंगलवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर खेला जा रहा है. जिसमें टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था. ऐसे में वहीं इस महत्वपूर्ण मैच से पहले पर्पल कैप होल्डर ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने (Yuzvendra Chahal) कहा है कि आईपीएल का खिताब जीतना, पर्पल कैप जीतने से कई ज़्यादा है. चहल ने कहा,
"पर्पल कैप के बारे में कभी ज्यादा नहीं सोचा था, योजना हमेशा शीर्ष दो में समाप्त करने की थी और इसे पाने के लिए खुश थी. टाइटल हमेशा महत्वपूर्ण होता है, पर्पल कैप से कहीं ज्यादा"
यूज़ी इस सीज़न में अब तक 14 मैचों में 7.67 से गेंदबाज़ी करते हुए 26 विकेट चटका चुके हैं और वह इस साल के हाइएस्ट विकेट टेकर भी हैं. हालांकि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी आरसीबी के वानिन्दु हसारंगा भी इस रेस में उनसे ज़्यादा पीछे नहीं है. हसारंगा के नाम भी 14 मैचों में 24 विकेट हैं. वह लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में चहल को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे.
Yuzvendra Chahal ने किया अपने सक्सेस मंत्र का खुलासा
चहल ने आगे अपने बयान में इस बात का भी खुलासा किया है कि उनका इस सीज़न का इतना सफल होने का मंत्र क्या है. चहल ने कहा कि उन्होंने खुद को उन चीज़ों में बैक किया जिसमें वह अच्छे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपना फोकस खराब नहीं होने दिया और प्रति मैच अच्छा डिलीवर करने की कोशिश की. चहल ने कहा,
"जिन चीजों में मैं अच्छा हूं, उन्हें करने के लिए खुद का समर्थन किया, बस अपना ध्यान गेम दर गेम डिलीवर करने पर रखा. तैयारी अच्छी रही है, हर कोई इस मैच (क्वालीफायर 1) के लिए सकारात्मक और उत्साहित है."