IRE vs IND: "मैं आज समझ नहीं पा रहा कि मैं स्पिनर हूं…" अपनी गेंदबाजी पर ये क्या बोल गए युजवेंद्र चहल?

Published - 26 Jun 2022, 09:07 PM

Yuzvendra Chahal Interview after MOM vs IRE

Yuzvendra Chahal: आयरलैंड और भारत (IRE vs IND 1st T20) के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के ‘द विलेज’ में खेला गया. इस मुकाबले में पहली बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और मेजबान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत के बाद अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस खास सम्मान के मिलने के बाद युजी ने हैरान करने वाली बात कही.

Yuzvendra Chahal ने टीम इंडिया की जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

 Yuzvendra Chahal Latest Interview

दरअसल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के मुताबिक टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की. टीम इंडिया के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंद में पॉल स्टर्लिंग को फांसा और भारत को आयरलैंड की पहली पारी के पहले ही ओवर में अहम सफलता दिलाई. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और अपनी पहले ही ओवर में विकेट निकाला.

इसके बाद जब टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका मिला तो उन्होंने भी इसका फायदा उठाया और विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्हें जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस सम्मान के बाद बात करते हुए युजी ने कहा, वो समझ नहीं पा रहे थे कि वो एक स्पिनर हैं, क्योंकि कंडीशन मुश्किल थी.

मैं यहां की कंडीशन ही नहीं समझ पा रहा था-Yuzvendra Chahal

 Yuzvendra Chahal on his bowling

मैन ऑफ द मैच बने युजवेंद्र चहल ने मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कहा,

"मैं आज नहीं समझ पा रहा था कि मैं स्पिनर हूं, कंडीशन इतनी मुश्किल थी. कभी-कभी यह कठिन होता है लेकिन, आपको हर परिस्थिति के अनुकूल होना पड़ता है. उन्होंने (हार्दिक) मुझे जो भी गेंदबाजी करनी है उसे करने की आजादी दी. मैं इस मौसम से बिल्कुल भी ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं, मैंने तो तीन स्वेटर पहन रखे हैं."

Yuzvendra Chahal को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

 Yuzvendra Chahal MOM vs IRE

आयरलैंड और भारत के बीच हुए इस मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 1 विकेट हासिल किया था. बावजूद इसके उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. क्योंकि उन्होंने 3 ओवर में 3.37 की इकोनॉमी के साथ 11 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था. उनका टीम के लिए ये प्रदर्शन वाकई काबिल-ए-तारीफ था शायद इसलिए उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया.

Tagged:

Yuzvendra Chahal Latest Interview IRE vs IND 1st T20 Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.