एशिया कप से बाहर होने के बाद गुस्से में युजवेंद्र चहल, अचानक टीम इंडिया से संन्यास लेने का किया फैसला! 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Yuzvendra Chahal may retire from Team India after being out of Asia Cup 2023

Yuzvendra Chahal:बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय स्क्वाड में फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल को शामिल किया जाएगा. लेकिन बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें टीम में शामिल करना मुनासिब नहीं समझा. हालांकि टीम इंडिया के ऐलान के बाद युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोशल मीडिया पर अपना दुख भी ज़ाहिर किया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह टीम इंडिया से जल्द ही दूरी बना लेंगे.

Yuzvendra Chahal ले सकते हैं संन्यास

Yuzvendra Chahal

एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. अजीत अगकर ने एशिया कप के लिए युज़वेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को बतौर लेग स्पिनर टीम में शामिल किया है. हालांकि कुलदीप यादव ने पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसलिए उन्हें बार-बार भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल रही है. कुलदीप की मौजूदगी में युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है. इन सब प्रस्थितियों को देखते हुए युज़वेंद्र चहल संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

आईपीएल 2023 में मचा चुके हैं धमाल

Yuzvendra Chahal

हालांकि युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार खेल दिखाते हुए 14 मैच में 21 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाज़ीं करते हुए राजस्थान के लिए अहम भूमिका निभाई थी. वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. कुलदीप ने 10 मैच मैच में 14 विकेट हासिल किया था.

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर

Yuzvendra Chahal

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 मैच में 121 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.जबकि कुलदीप यादव ने 84 वनडे मैच खेलते हुए 141 विकेट हासिल किया है. वहीं टी-20 में चहल ने 80 मैच में 96 विकेट, जबकि कुलदीप ने 32 टी-20 मैच में 52 विकेट चटकाएं हैं. कुलीदीप यादव का वनडे में शानदार आंकड़ा रहा है और शायद इसलिए उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kuldeep yadav Ajit Agarkar Yuzvendra Chahal asia cup 2023 IPL 2023