युज़वेंद्र चहल के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, इस खिलाड़ी की वजह से लेना पड़ सकता है संन्यास

Published - 08 Jul 2024, 05:11 AM

Yuzvendra Chahal

भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए काफी समय हो गया है। लगभग एक साल से वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। टीम में चुने जाने के बावजूद उन्हें बेंच गर्म करना पड़ता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी युज़वेंद्र चहल खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए थे।

जहां एक तरफ वह वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वहीं अब एक युवा खिलाड़ी ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया हैं। इस खिलाड़ी ने टीम में युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह के लिए दावेदार ठोक दी है।

Yuzvendra Chahal की वापसी हुई मुश्किल!

  • भारतीय गेंदबाज युज़वेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम के लिए कई मत्वपूर्ण और अहम स्पेल डाले हैं, जिनके दम पर भारत जीत दर्ज कर पाया है।
  • लेकिन पिछले कुछ समय से वह टीम में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं। कभी चयनकर्ता तो कभी कप्तान युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को नजरअंदाज कर उनके इंतजार को बढ़ा ही हैं।
  • यूजी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था। इसके बाद से ही वह देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं। हालांकि, उनका टीम में चयन तो कई बार हुआ है, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।

ये खिलाड़ी ले सकता है Yuzvendra Chahal की जगह

  • युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम के एक अनुभवी लेग-स्पिनर हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता और सटीकता है, जो उन्हें किसी भी परिस्थिति में खतरनाक बना देती है।
  • उनके पास अच्छे गुगली और फ्लिपर का भी विकल्प है, जिससे बल्लेबाजों को उन्हें पढ़ना मुश्किल हो जाता है। इसके बावजूद युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की अनदेखी की जाती है।
  • इस बीच अब एक युवा स्पिनर ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर युज़वेंद्र चहल के इंतजार को और लंबा कर दिया है। इस खिलाड़ी ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारतीय फैंस और टीम इंडिया मैनेजमेंट के दिलों को जीत लिया है।

बल्लेबाजों के लिए साबित हुआ है काल

  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 23 वर्षीय स्पिनर रवि बिश्नोई हैं। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के साथ जिम्बाब्वे गए इस खिलाड़ी ने पांच मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कमाल की गेंदबाजी की है।
  • वह बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए टीम के लिए किफायती साबित हुए। पहले टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 3.25 की इकॉनमी से चार विकेट झटकी और पूरे मैच में सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाले गेंदबाज रहे।
  • इसके बाद दूसरे मैच में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा और 2.75 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। रवि बिश्नोई ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और दो विकेट निकाले।

ऐसा रहा है करियर

  • इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही कहा जा रहा है कि उन्हें भारत की ए टीम में जगह मिल सकती है। बता दें कि वह टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
  • रवि बिश्नोई एक उभरते हुए युवा लेग-स्पिनर हैं। उनकी गुगली और लेग-ब्रेक गेंदबाजी ने बहुत कम समय में प्रशंसकों के दिलों में छाप छोड़ी है।
  • रवि बिश्नोई का युवा उत्साह और नई तकनीकें भारतीय टीम के लिए लाभकारी हो सकती हैं। इसके अलावा भारतीय चयनकर्ता टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं।
  • ऐसे में युज़वेंद्र चहल को टी20 से बाहर होना पड़ सकता है। रवि बिश्नोई ने साल 2022 में टी20 करियर की शुरुआत की थी। 26 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 42 विकेट झटकी है। वहीं, युज़वेंद्र चहल के नाम 80 टी20 मिच में 96 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team ravi bishnoi Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.