अश्विन या सुंदर नहीं, अगर अक्षर पटेल नहीं हुए फिट तो ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, अचानक सामने आया चौंकाने वाला नाम

Published - 26 Sep 2023, 12:36 PM

अश्विन या सुंदर नहीं, अगरAxar Patel नहीं हुए फिट तो ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, अचानक सामने आया चौंकाने...

Axar Patel: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय रह गया है. बता दें कि क्रिकेट का महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करने जा रही है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारत ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था.

लेकिन अब इस दल में बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel)की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा. अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को टीम इंडिया में शामिल करने की कोशिशें जारी हैं. लेकिन इन दोनों के अलावा एक और खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.

Axar Patel हुए चोटिल

Axar Patel (2)

मालूम हो कि अक्षर पटेल (Axar Patel)एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे. इसी वजह से उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आर अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया गया.

इसके बाद अटकलें शुरू हो गईं कि इन दोनों में से किसी एक को आगामी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में अक्षर की जगह मिलेगी . आपको बता दें कि मेगा इवेंट के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर दी गई है.

युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका

yuzvendra chahal (25)

हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन और सुंदर की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel )की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चहल एक आक्रामक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो आगामी विश्व कप में भारत को फायदा पहुंचाएंगे. इसके साथ ही चहल लेफ्ट स्पिन गेंदबाज हैं, इसका फायदा लखनऊ और चेन्नई जैसी स्पिन फ्रेंडली पिचों पर मिलेगा. वह कुलदीप यादव के साथ मिलकर किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ देंगे. यह उदाहरण सभी ने पहले देखा है. यह जोड़ी किसी भी बल्लेबाज को रन बनाने से रोकेगी.

युजवेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 मैचों में 121 विकेट लिए. वहीं टी-20 में युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल की इकॉनमी 8.19 रही है. जबकि वनडे में यह 5.26 है. वनडे इंटरनेशनल में चहल ने 5 बार चार-चार विकेट लिए हैं. जबकि दो बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. चहल ने टी-20 क्रिकेट में दो बार चार-चार विकेट लिए हैं. जबकि एक बार पांच विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : जिसे ICC ने माना अगला सचिन तेंदुलकर, उसी का करियर बर्बाद करने में BCCI ने नहीं छोड़ी कोई कसर, अकेले जिता सकता है वर्ल्ड कप

Tagged:

r ashwin Washington Sundar Yuzvendra Chahal axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.