Yuzvendra Chahal: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला और कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ हो गए. अफागनिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा, जबिक आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाना है. हालांकि इस सीरीज़ के लिए युज़वेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, जिसकी वजह से वे अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
संन्यास पर Yuzvendra Chahal जल्द लेंगे फैसला
दरअसल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ के लिए भी युज़वेंद्र चहल को नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. हालांकि उन्हें वनडे टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं अब अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि बोर्ड की मंशा साफ है और वे चहल को टी-20 टीम में जगह नहीं दे रहे हैं. इस लिहाज़ से चहल टी-20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन?
टीम इंडिया से दूर होते हुए चहल ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया थ. उन्होंने हाल ही में आयोजित हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भाग लिया था, जिसके 7 मुकाबले में चहल ने 11 विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने इस मैच किफायती गेंदबाज़ी की थी औऱ 5.82 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. उनका इस सीज़न बेस्ट प्रदर्शन 8 रन खर्च कर 4 विकेट लेना रहा. घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी-20 टीम में मौका नहीं मिल रहा है.
अब तक ऐसा रहा है करियर
भारत के लिए युज़वेंद्र चहल ने साल 2016 में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 72 वनडे मैच में 121 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 80 टी-20 मैच में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं. भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अगस्त 2023 में खेला था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी