Yuzvendra Chahal: वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मैच में भारत ने 200 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया में काफी प्रयोग देखने को मिले. इस सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया अपने वतन लौट आएगी. हालांकि, माना जा रहा है कि देश लौटने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) संन्यास ले सकते हैं. क्या है मामला आइये आपको बताते हैं.
Yuzvendra Chahal को पूरी सीरीज में नहीं दिया मौका
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लगातार नजरअंदाज किया गया. उन्होंने पूरी सीरीज बेंच पर बैठकर बिताई. इस सीरीज में चहल एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. बता दें कि चहल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 6 महीने पहले खेला था, जिसके बाद से वह लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.
टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता!
ऐसे में जब इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है तो माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय टीम में मौका नहीं देना चाहिए. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव पर भरोसा कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि चहल ने साल 2022 में पिछले वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम इंडिया के लिए सिर्फ 5 वनडे मैच खेले हैं.
जिसमें उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले थे. इसमें से युजवेंद्र चहल ने 2 वनडे मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. जिस तरह उन्हें बड़े टूर्नामेंट से लेकर अब प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज किया जा रहा है. उसे देखते हुए आने वाले समय में संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल के आंकड़े बेहद
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे साल 2016 में खेला था. उन्होंने इसी साल टी20 में भी डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट लिए हैं. वहीं, चहल ने अब तक 75 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 91 विकेट हैं.