युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें WTC के बाद वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर रखा. चहल ने अपना आखिरी मुकाबला आखिरी मुकाबला भारत के लिए जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. लेकिन युजवेन्द्र चहल अपने एक बयान से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी RCB पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कई ऐसी बातों का खुलासा किया है. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
Yuzvendra Chahal ने RCB पर लगाए गंभीर आरोप
युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. लेकिन इससे पहले वह विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते थे. चहल इस टीम के साथ साल 2014 में जुड़े थे.
उन्होंने इस टीम के साथ 8 सालों का सफर तय किया लेकिन साल 2022 में उन्हें RCB ने ऑक्शन के लिए छोड़ दिया, जिसके बाद राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. चहले ने एक इंटरव्यू में RCB से नाराजगी जाहिर करते हुए बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने बात करते हुए कहा,
''मुझे निश्चित रूप से बहुत बुरा लगा. 2014 में मेरी यात्रा शुरू हुई. पहले मैच से, विराट कोहली ने मुझ पर भरोसा दिखाया. लेकिन, यह (फैसले पर) बुरा लग रहा है क्योंकि मैं आठ साल से फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहा था. मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि .
यूजी ने बहुत सारे पैसे मांगे होंगे. और ऐसी ही चीजें. इसीलिए मैंने स्पष्ट किया कि मैंने कुछ भी नहीं मांगा. मुझे पता है कि मैं कितना योग्य हूं. सबसे बुरी बात यह है कि मैंने कुछ नहीं मांगा फिर भी आरसीबी से एक तक फोन आया. उन्होंने मुझे कुछ भी नहीं बताया."
"RCB ने मुझे छोड़ने से पहले बात नहीं की"
युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी घातक गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को काफी मैच जिताएं है. वह विराट कोहली कप्तानी में सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे है. लेकिन टीम ने उन्हें दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया. उन्हें ऑक्शन में छोड़ने से पहले एक बार भी कुछ नहीं बताया गया और ना ही उनसे इस बारे में बात की गई. चहल ने इंटरव्यू में बात करते हुए आगे कहा,
"मैंने आरसीबी के लिए लगभग 140 मैच खेले, लेकिन उन्होंने ठीक तरीके से मुझसे बात नहीं की. उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे. मैं ठीक था. उसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया (यह देखकर कि आरसीबी ने उन्हें जाने दिया), मैं आठ साल तक उनके लिए खेला. चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरा पसंदीदा है.''
Yuzvendra Chahal said, "I played around 140 matches for RCB, but I received no proper communication from them. They promised me that they'll go all out for me. I got very angry after that, I played for them for 8 years. Chinnaswamy Stadium is my favourite". (The Ranveer Show). pic.twitter.com/Ah8wAuxwpx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2023