Yuzvendra Chahal , team India , World Cup 2024

Yuzvendra Chahal: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के तीन मुख्य सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। तीनों ने विश्व कप 2024 के फाइनल मैच को अपने करियर का आखिरी टी20 बताया और इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इन तीनों खिलाड़ियों के बाद स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी टी20 से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्या है इससे जुड़ी रिपोर्ट, आइए जानते हैं?

Yuzvendra Chahal भी ले सकते हैं टीम इंडिया से संन्यास

  • आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया। उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला, जिनका प्रदर्शन शानदार रहा।
  • चहल की बात करें तो उन्हें इस टी20 वर्ल्ड कप में ही नहीं बल्कि पिछले टी20 टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना गया था।
  • लेकिन उन्हें प्लेइंग 1 में मौका नहीं दिया गया, जिससे कहीं न कहीं यह पता चलता है कि चहल बतौर स्पिनर भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं हैं।
  • बतौर स्पिनर कुलदीप यादव भारत की पहली पसंद हैं। ऐसे में चहल संन्यास लेने के बारे में फैसला कर सकते है।

चहल भारतीय टीम के भविष्य की सोच का हिस्सा नहीं

  • युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की नजरअंदाजगी को देखकर प्रतीत होता है कि वे भविष्य में भी भारतीय टीम की पसंद नहीं होंगे।
  • इसका अंदाजा जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 टीम को देखकर लगाया जा सकता है, जहां स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई को चुना गया है।
  • इससे पता चलता है कि कुलदीप के बाद भविष्य में रवि बिश्नोई अपनी जगह मजबूत करेंगे। यह पहली बार नहीं है कि चहल की जगह बिश्नोई को चुना गया हो। ऐसा कई बार हो चुका है, जब चहल के साथ नाइंसाफी हुई है।

टीम मैनेजमेंट की पसंद हैं रवि बिश्नोई

  • रवि बिश्नोई को भारत की दूसरी पसंद के तौर पर रखना टीम मैनेजमेंट का गलत फैसला नहीं है।
  • क्योंकि वह युवा हैं और अच्छे स्पिनेर भी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन पर निवेश करना सही है।
  • लेकिन यह सब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए भारतीय टीम में दरवाजे बंद कर रहा है, इसलिए इन बातों के आधार पर यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि चहल भी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
  • अगर टी20 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: 6 जुलाई को होने वाले पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, 6 खिलाड़ियों को एक साथ होगा डेब्यू