युजवेंद्र चहल खुद को नहीं मानते आउट ऑफ फॉर्म, कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना करते हैं मिस

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप की टीम में नहीं मिली जगह, चौकाने वाला लिया फैसला

टीम इंडिया के लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में असमर्थ रहे थे। ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर लगातार बातचीत हो रही है, कईयों का मानना है कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं। मगर अब चहल ने खुद एक इंटरव्यू में ये कहा है कि उनके हिसाब से वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं।

T20 में बॉलिंग करना होता है मुश्किल

Yuzvendra Chahal

T20 फॉर्मेट के आने से खेल की रफ्तार काफी तेज हो गई है। अब बल्लेबाज हर गेंद को बड़े शॉट्स के लिए देखता है, जिसके चलते गेंदबाजों को बहुत ही कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करनी होती है। वहीं पिछले कुछ वक्त से Yuzvendra Chahal के फॉर्म को लेकर चर्चा हो रही है, मगर खिलाड़ी का मानना है कि इस फॉर्मेट में बहुत संभल कर गेंदबाजी करनी होती है। लेकिन वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं। फॉर्म से जुड़े सवाल पर चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,

"मुझे नहीं लगता कि मैं आउट ऑफ फॉर्म हूं। मैं काफी समय से खेल रहा हूं। मैं आईपीएल में भी बॉलिंग कर रहा हूं। आप सभी मैचों में विकेट नहीं ले सकते। ऐसा समय भी आता है जब गेंदबाज को दो मैचों में विकेट नहीं मिलता है। इसका मतलब नहीं है कि फॉर्म में कमी है। टी20 में पूरे कंट्रोल के साथ बॉलिंग करनी होती है। वहां रनों पर लगाम लगानी होती है। इसलिए वहां बॉलिंग करना मुश्किल होता है।"

विकेट लेते हुए देखने के आदी हो गए हैं लोग

Yuzvendra Chahal ने अपने फॉर्म को लेकर आगे प्रतिक्रिया देते हुए ये भी कहा है कि लोग उन्हें विकेट लेते हुए देखने के आदी हो चुके हैं, इसलिए अब जब मैं विकेट नहीं ले पाता हूं, तो फैंस निराश हो जाते हैं। चहल ने T20 क्रिकेट में 48 मैचों में 25.4 के औसत से 62 विकेट लिए हैं, तो वहीं वनडे के 54 मैचों में 27.29 के औसत से 92 विकेट चटकाए। अब उन्होंने विकेट लेने पर कहा,

"लोग मुझे विकेट लेते हुए देखने के आदी हो गए हैं। इस लेवल तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. फिर जब मैं विकेट नहीं ले पाता हूं तो तुलना की जाती है और फैंस निराश होते हैं। लेकिन मेरी फॉर्म में कमी नहीं आई है। यह एक-दो मैचों की बात है। ऐसा बल्लेबाजों के साथ भी होता है जब वे तीन या चार या पांच मैचों में रन नहीं बना पाते हैं। आप मुझे फिर से विकेट लेते दिखेंगे।"

कुलदीप को मिस करते हैं चहल

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal ने आगे कुलदीप यादव के साथ गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह उन्हें बहुत मिस करते हैं। साथ ही वह उम्मीद कर रहे हैं कि श्रीलंका सीरीज में वह एक बार फिर कुलदीप के साथ गेंदबाजी करेंगे। चहल ने कहा,

"मुझे भरोसा है कि हम श्रीलंका में प्लेइंग इलेवन में एक साथ होंगे। मैं उसके साथ बॉलिंग करना मिस करता हूं। हमने कई स्पैल साथ में डाले हैं. हमें एकदूसरे का साथ पसंद है। आप लोग हमें कुलचा बुलाते हैं। हम भारत के लिए अच्छा खेलना और जीतना चाहते हैं।"

कुलदीप यादव टीम इंडिया युजवेंद्र चहल