Yuzvendra Chahal: भारत के सफल फिरकी गेंदबाज़ी की बात जब भी आएगी इस लिस्ट में युज़वेंद्र चहल का नाम ज़रूर आएगा. वह पिछले कुछ समय में एक सफल फिरकी गेंदबाज़ के रूप में उभरे हैं. टीम इंडिया के अलावा वह आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं और शायद इसलिए उनके पास ब्रांड एडोर्समेंट की कमी नहीं है. चहल कई ब्रांड का हिस्सा रह चुके हैं और इससे वह मोटी कमाई भी करते हैं.
वह अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के साथ भी चर्चा में रहते हैं. युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक आलीशान ज़िंदगी गुज़ारते हैं और वह साल में करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. उनकी नेटवर्थ जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाने वाले हैं.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं चहल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से सलाना 7 करोड़ की कमाई करते हैं. इस लिहाज़ से उनकी मासिक आय लगभग 50 लाख रुपये हैं. इसके अलावा वह आईपीएल फ्रेंचाइजियों से मोटी रकम वसूलते हैं. 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. अब तक वह आईपीएल से 37 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 तक उनकी संपति 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में आंकी गई है जो भारतीय रुपये के हिसाब से 45 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. वह लॉयड और बोट जैसी कंपनी के लिए भी ऐड शूट कर चुके हैं.
आलीशान ज़िंदगी जीते हैं युजवेंद्र
युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal )की शुरुआत ज़िंदगी आसान नहीं थी. पहले वह चेस के बहुत बड़े खिलाड़ी थे. लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट की ओर रुख किया और बतौर फिरकी गेंदबाज़ अपना लोहा भी मनवाया. चहल क्रिकेट की दुनिया में सफल होने के बाद एक आलिशान ज़िंदगी गुज़ारते हैं. हरियाणा के जिंद में उनके पास एक डिज़ाइनर घर है. इसके अलावा वह कारों के भी शौकिन है. उनकी फेहरिस्त में लेम्बोर्गिनी, रोल्स रॉयल्स और पोर्श जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
साल 2020 में रचाई थी शादी
युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal )ने 22 दिंसबर 2020 को धनश्री वर्मा से शादी रचाई थी. उनकी पत्नी पेशे से एक यू-ट्यूबर और डांसर हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. लॉकडाइन के दौरान एक लाइव चैट में चहल,धनश्री पर अपना दिल हार बैठे थे और कुछ महिने बाद उन्होंने धनश्री से शादी करने का फैसला किया था. हालांकि धनश्री वर्मा भी कमाई के मामले में काफी आगे हैं. उनकी कुल संपति 19 करोड़ रुपये बताई जाती है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा