IPL 2022: ये 3 टीमें Yuzvendra Chahal को खरीदने के लिए खर्च कर सकती हैं करोड़ों

Published - 09 Jan 2022, 11:03 AM

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकेंगे ये स्पिनर, दूसरे नंबर- पर हो सकती है पैसों की बारिश

भारत के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी घातक बॉलिंग के लिए पूरे विश्वभर में जाने जाते हैं. आईपीएल में 2021 तक चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के लिए खेलते हुए नज़र आए हैं.

यूज़ी आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए और एहम मौकों पर विकेट झटकाते हुए नज़र आए हैं. हालांकि इसके बावजूद भी आरसीबी ने चहल को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चहल को ये तीन टीमें पानी की तरह पैसा बहाकर अपनी टीम में शामिल करना ज़रूर चाहेंगी.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

Mumbai Indians

सबसे ज़्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उन चार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं कप्तान रोहित शर्मा, स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, मुंबई के बैटिंग ऑर्डर के प्रमुख बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और ज़बरदस्त ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड.

ऐसे में मुंबई की नज़र अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मज़बूत करने पर ज़रूर होगी और जहां बात स्पिन गेंदबाज़ी की आती है तो वहां पर युजवेंद्र चहल का नाम ज़रूर लिया जाता है. जिसके चलते मुंबई बेशक चहल को अपनी टीम में शामिल करके अपने स्पिन बॉलिंग अटैक को मज़बूत करना चाहेगी. यूजी मुंबई के लिए मेगा ऑक्शन में सबसे अहम खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं.

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है, और ऑक्शन में मुंबई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके छठी बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

अहमदाबाद (Ahmedabad)

CVC-Capitals

आईपीएल 2022 के सीज़न में इस बार 2 नई टीमें मैदान पर खेलती हुई नज़र आएंगी. 2 नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद और लखनऊ की होगी. वहीं अहमदाबाद टीम के ओनर और कोई नहीं बल्कि सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) के मालिक हैं. सीवीसी कैपिटल्स ने पेश की गई टीम का मालिकाना हक जीतने के लिए बोली के समय 5,625 करोड़ रूपये खर्च किए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल में फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद रेनेगेड्स के नाम से खेलती हुई दिखाई दे सकती है. ऐसे में अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी मेगा ऑक्शन 2022 में स्टार खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी, जिससे टीम अच्छा प्रदर्शन करने के साथ साथ थोड़ा फेम भी हासिल करने की कोशिश करेगी.

खबरों में लगातार ये चर्चा बनी हुई है कि अहमदाबाद आधारित फ्रेंचाइजी चहल को अपने साथ जोड़ना चाहती है। अहमदाबाद बॉलिंग के लिहाज़ से मेगा ऑक्शन में चहल को अपना टारगेट बनाना चाहेगी. ताकि चहल मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाने के साथ-साथ अपने स्टारडम से दर्शकों को फ्रैंचाइज़ी की ओर आकर्षित करने में भी सहायता कर सकें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore)

rcb

पिछले कुछ सालों से आरसीबी की टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने काफी एहम भूमिका निभाई है. जब जब टीम को उनकी ज़रुरत थी तब-तब चहल टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया है.

आरसीबी मेगा ऑक्शन में अपने स्क्वाड के बहुमूल्य खिलाड़ी को एक बार फिर टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी. क्योंकि चहल आरसीबी के गेंदबाज़ी यूनिट का एक बहुत एहम पहलू रह चुके हैं. अब दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी अपने स्टार बॉलर चहल को ऑक्शन में एक बार फिर खरीदती है या फिर किसी और टीम के पास जाने देती है.

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore Yuzvendra Chahal Mumbai Indians Ahemdabad IPL Team