RCB के इस खिलाड़ी को अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स में जोड़ना चाहते हैं युजवेंद्र चहल, सुनकर विराट कोहली का भी खौल उठेगा खून

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB के इस खिलाड़ी को अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स में जोड़ना चाहते हैं Yuzvendra Chahal, सुनकर विराट कोहली का भी खौल उठेगा खून

Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल से शुरु हो सकता है. जिसके लिए कुछ ही महीनों का समय बचा है. सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अभी से कमर कस ली है. जबकि खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं. वहीं RCB के पूर्व खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जो अब राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हैं.

उन्होंने खुले आम आरसीबी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को RR में शामिल होने का न्योता दें दिया. उनकी यह बात जानकर विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरह से भड़क सकते हैं. क्योंकि वह विराट कोहली के सबसे करीब खिलाड़ियों में एक हैं.

Yuzvendra Chahal ने RCB के इस खिलाड़ी को दिया न्योता

publive-image Yuzvendra Chahal With AB de Villiers

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में  लंबे समय तक रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले. साल 2014 में चहल को RCB ने 10 लाख में खरीदा था. इस टीम से उनकी काफी यादें जुड़ी है. लेकिन उन्हें रिलीज किए जाने के बाद  2022 में उन्हें राजस्थान ने अपने साथ जोड़ लिया. तब से वह इस टीम के साथ खेल रहे हैं.

चहल ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आगामी सीजन से पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स राजस्थान से जुड़ने का न्योता दिया. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भारतीय स्पिनर से सवाल पूछा कि क्या वो अभी भी आईपीएल (IPL) का एक और सीजन खेल सकते है? इस पर चहल ने मजाकिया जवाब दिया, ‘हां, क्यों नहीं आप राजस्थान आ जाए’.

एबी डिविलियर्स ने संन्यास लेने की बताई वजह

AB de Villiers AB de Villiers

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भारतीय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तारीफ की. उन्होंने अपने संन्यास लेने पर चहल से मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा,

मैं सेंचुरियन में अपने होम ग्राउंड पर खेल रहा था. मुझे अच्‍छी तरह याद है कि वहां बहुत गर्मी थी और मैं 30 के स्कोर पर बैटिंग करते हुए ही काफी थक गया था. मैंने सोचा कि मुझे कुछ आसान बाउंड्री मिल जाएंगी.

''हम सभी जानते हैं कि चहल बेहद चालाक हैं. वह एक चेस प्‍लेयर हैं.वह जानते थे कि मैं क्या करने की कोशिश कर रहा था और एक लाजवाब गेंद पर मुझे चकमा दे दिया. मुझे अभी भी बेल्स की आवाज याद है. इसलिए उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ‘युजी’. मेरे रिटायर होने की असली कारण आप ही थे.अब मैं आपका ‘बनी’ (खास शिकार) हूं.''

यह भी पढ़े”ये तो छुपा रुस्तम निकला”, साई सुर्दशन ने डेब्यू पर ही फिफ्टी जड़कर भारत को दिलाई जीत, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Yuzvendra Chahal AB de Villiers IPL 2024