AB de Villiers ने संन्यास से लिया यू-टर्न! 'मिनी IPL' में जल्द करने जा रहे हैं वापसी
AB de Villiers ने संन्यास से लिया यू-टर्न! 'मिनी IPL' में जल्द करने जा रहे हैं वापसी

AB de Villiers: अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है. उन्होंने अफ्रीका के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था. अपने देश के अलावा डिविलियर्स दुनिया की लगभग लीग का हिस्सा होते थे. आईपीएल में वे आरीसीबी का कई वर्षो तक हिस्सा रहे. साल 2021 में अपना आखिरी आईपीएल सीज़न खेलने वाले  डिविलियर्स की एक बार फिर मैदान पर वापसी हुई है. अब मिस्टर 360 डिग्री मैदान पर अलगा अवतार में नज़र आएंगे.

AB de Villiers को मिला खास सम्मान

एबी डिविलियर्स ने संन्यास से लिया यू-टर्न! 'मिनी IPL' में जल्द करने जा रहे हैं वापसी

दरअसल आईपीएल के तरह ही साउथ अफ्रीका में हर साल साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का आयोजन किया जाता है. इस बार एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)भी इस लीग में खास भूमिका निभाएंगे. हालांकि वे इस बार अपने बल्ले से रंग नहीं जमाएंगे. बल्कि वे इस लीग में बतौर एमबेस्डर के रूप में जुड़ेंगे. आने वाले आगामी सीज़न के लिए साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के लिए उन्हें एमबेस्डर के रूप में चुना गया है. बता दें कि अफ्रीकी टी-20 लीग का पहला सीज़न साल 2023 में खेला गया था, जबकि दूसरा सीज़न 2024 में खेला जाएगा.

10 जनवरी से होगी शुरुआत

एबी डिविलियर्स ने संन्यास से लिया यू-टर्न! 'मिनी IPL' में जल्द करने जा रहे हैं वापसी

दूसरे सीज़न का आगाज़ 10 जनवरी से होने वाला है, जबकि फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा. पहला मैच एडन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स ईस्टर्न और फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बता दें कि अफ्रीका टी-20 लीग का पहला सीज़न ईस्टर्न हैदराबाद ने जीता था. इस लीग को कुल 6 वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे.

शानदार रहा है एबी डिविलियर्स का करियर

एबी डिविलियर्स ने संन्यास से लिया यू-टर्न! 'मिनी IPL' में जल्द करने जा रहे हैं वापसी

साउथ अफ्रीका में एबी डिविलियर्स एक बड़ी पहचान रखते हैं. उन्होंने अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच 50 की औसत के साथ 8765 रन बनाए हैं. इसके अलावा 228 वनडे मैच खेलते हुए मिस्टर 360 ने 9577 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 78 टी-20 मैच में उन्होंने 26.12 की औसत के साथ 1672 रनों को अपने नाम किया है. टेस्ट में उनके नाम 22 शतक, जबकि वनडे में उनके नाम 25 शतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ा, सदमे में क्रिकेट फैंस