युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) IPL 2022 के 15वें सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए छाए हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए एक बाद एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने अपनी गुगली गेंदों से प्रभावित किया था और कुछ अहम विकेट भी झटके थे. इस मुकाबले में भले ही राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
युजी ने हर्षल पटेल को किया इग्नोर, वायरल हो गई वीडियो
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में युजी अपनी टीम के पूर्व साथी हर्षल पटेल से नाराज दिखाई दे रहे हैं और नाराजगी इस कदर देखने को मिली कि उन्होंने मैच खत्म होने के बाद हर्षल से हाथ तक नहीं मिलाया और उन्हें इग्नोर करते हुए सामने से निकल गए. आमतौर पर अपने मजाकिया अंदाज से सभी को लुभाने वाले युजी इस वीडियो में काफी सीरियस नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रही वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मैच खत्म होने के बाद सभी से हाथ मिलाते हैं. लेकिन, हर्षल पटेल को देखकर वो उन्हें बिल्कुल इग्नोर मार देते हैं. वीडियो में हर्षल पटेल भी चहल को देखते ही रुक जाते हैं और उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे नहीं बढ़ते. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी भी तरह की अनबन है इससे जुड़ी किसी भी तरह की कोई अपडेट नही आई है.
वायरल हो रही वीडियो बयां कर रही है अलग कहानी
फिलहाल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की ओर से भी दोनों के बीच अपने संबंध को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है. यहां तक कि दोनों को देखकर ऐसा कभी लगा भी नहीं कि इनके बीच किसी तरह की समस्या चल रही है. हालांकि उम्मीद यही है कि वीडियो देखकर जो अंदाजा लगाया जा रहा है वो गलत साबित हो और दोनों के बीच चीजें पूरी तरह से ठीक हों.
https://twitter.com/Raj93465898/status/1511411481623265280?s=20&t=ZLPzDi2kths7o-4JDBbglA
इस समय जो वीडियो वायरल हो रही है वो कुछ और ही कहानी बयां करते हुए नजर आ रही है. राजस्थान की ओर से खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) समय पर आरसीबी टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे. लेकिन, इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया था. यहां तक नीलामी के दौरान भी टीम उनके पीछे नहीं गई.