Yuzvendra Chahal: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 20वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही जिसके बाद भी राजस्थान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 166 रन का टारगेट दिया। दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन में ही अपने खाते में जोड़ पाई। की इस जीत में युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) का अहम योगदान था। जिसके बाद उन्हे मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।
Yuzvendra Chahal ने चटकाए 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी (जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल) के संयुक्त स्कोर 42 रन ही बने। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 166 रन का टार्गेट दिया।
दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन में ही अपने खाते में जोड़ पाई। युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने लखनऊ के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी। युजवेंद्र चहल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की चार विकेट अपने नाम की। जिसके बाद युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।
डी कॉक की विकेट के लिए Yuzvendra Chahal ने कही यह बात
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले के सुपरस्टार दिल्ली के तेजतर्रार गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे। जिसके बाद उन्हे मैच प्रेज़न्टैशन में लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को लेकर बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्होंने डी कॉक के विकेट का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया। चहल ने कहा,
"खुद का साथ दिया। मेरी ताकत मेरा दिमाग है। मैं आमतौर पर जो करता हूं उससे डाइवर्ट नहीं होना चाहता था। मैं 1-20 ओवर से लेकर किसी भी समय गेंदबाजी करने के लिए हमेशा तैयार रहता था। डी कॉक के विकेट का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया। वह खेल बदल सकता था। उसे बाहर निकलते देखा था, एक इंट्यूशन था कि वह फिर से आएगा (बडोनी)। मेरे खराब खेल के बारे में ज्यादा मत सोचो।"