तलाक लेते ही युजवेंद्र चहल की हुई चांदी, अब इंग्लैंड में खेलेंगे वनडे क्रिकेट, बोर्ड ने दी जानकारी
Published - 22 Mar 2025, 10:51 AM

भारतीय लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हाल में तलाक हुआ. चहल 4.75 करोड़ एलिमनी देने के बाद ऑफिशयली रूप से धनश्री वर्मा से अलग हो चुके हैं. युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने डाइवोर्स पुष्टी क दी है कि चहल और धनश्री का डाइवोर्स हो गया है. लेकिन, चहल काफी मजबूत खिलाड़ी वो इस मुश्किल घड़ी में क्रिकेट नहीं छोड़ेंगे. उन्हे भले टीम इंडिया में मौके नहीं मिल रहे हो. लेकिन, उन्होंने अपने क्रिकेट को जीवत रखने के लिए इंग्लैंड में इस टीम से खेलने का फैसला किया.
Yuzvendra Chahal इंग्लैंड में इस टीम खेलेंगे क्रिकेट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/22/oyMF5mhJaW4yhVEbTzNC.jpg)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पत्नी से अलग होना किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल समय होता है. हालांकि चहल का करियर भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन, चहल एक प्रभावाशाली खिलाड़ियों में एक है. उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड में वन-डे कप में उतरने का फैसला लिया. चहल नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलने का फैसला किया है. जिसकी पुष्टी इंग्लिश क्लब ने कर दी.
The wizard will be back at Wantage Road 🪄
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) March 13, 2025
Indian leg spinner @yuzi_chahal will return to Northamptonshire from June until the end of the season. 🔥
Read more 👉 https://t.co/HFVORR3w46 pic.twitter.com/DBp62wiusw
नॉर्थम्पटनशायर से खेलने पर चहल ने जाहिर की खुशी
''पिछले सीजन में मैंने यहां अपने पूरे समय का आनंद लिया था. इसलिए वापस आकर यहां बहुत खुश हूं. वहां के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनाकर काफी प्रसन्न हूं.''
डेब्यू सीजन में 4 मैचों चटकाए दिए थे 19 विकेट
Tagged:
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma County Championship One-Day Cup