जिसके टी20 और वनडे में मौके मिलने के पड़े लाले, वो अब रोहित-द्रविड़ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू देने की लगा रहा गुहार
Published - 01 Oct 2023, 09:13 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व कप 2023 की टीम के फाइनल स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया तो कुछ खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किया गया. हालांकि विश्व कप 2023 के स्क्वाड में न चुने जाने के बाद एक भारतीय गेंदबाज़ का दर्द छलकता हुआ नज़र आया है. अब इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ से टी-20 वनडे, की बजाय टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है. उनका बयान इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Rohit Sharma से चहल ने लगाई खास गुहार
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की, जिन्हें विश्व कप 2023 के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. हालांकि चहल टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ होने के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंच गए, जहां पर उन्हेंने विज़्डन को अपने दिए गए इंटरव्यू में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा ज़ाहिर की. इसके अलावा चहल ने विश्व कप 2023 में न चुने जाने का दुखड़ा भी सुनाया. उन्होंने यह भी माना की विश्व कप मे सिर्फ 15 खिलाड़ी जगह बना सकते हैं. जहां 17-18 खिलाड़ियों की जगह नहीं बन पाती. इस चीज़ के लिए उन्हें बुरा लगता है.
मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहता हूं- युजवेंद्र चहल
विज़्डन को दिए गए अपने इंटरव्यू में चहल ने रेड गेंद खेलने की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने कहा
“क्योंकि मैं किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है. मैं भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मेरे लिए ये अच्छा अनुभव है. मैं फर्स्ट डिवीजन काउंटी खेल रहा हूं. “मैं समझ सकता हूं कि ये विश्व कप है और केवल 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं. जहां आप 17-18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते हैं. मुझे भी बुरा लगता है लेकिन अब जिंदगी में मेरा मोटो आगे बढ़ना है. मैं अब इसका आदी हो गया हूं. अब तीन विश्व कप हो गए हैं.”
अब तक ऐसा रहा है करियर
युज़वेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा की उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज़ में मौका देते हैं या नहीं. उन्होंने 72 वनडे मैच में 121 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच में घातक खिलाड़ी ने 96 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: भारत की वर्ल्ड कप टीम में हुई गंदी राजनीति, 16 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज की अचानक टीम में एंट्री
Tagged:
Yuzvendra Chahal county championship 2023 Rohit Sharma World Cup 2023 team india