भारत में कोरोना वायरस महामारी की लपटों में पूरा देश झुलस रहा है। अस्पतालों में संसाधनों की कमी के चलते रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हालांकि कई बड़े नाम फंड दान कर मदद का पूरजोर प्रयास कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने केटो रिलीफ फंड शुरु किया है, जिसमें अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने पैसे डोनेट किए हैं।
Yuzvendra chahal ने डोनेट किए 95 हजार रुपये
कोरोना काल में मदद के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर केटो रिलीफ फंड स्थापित किया है, जो पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने वाले एसीटी ग्रांट्स में जा रहा है। इस फंड में विरुष्का ने 2 करोड़ रुपये दान करते हुए लोगों से डोनेट करने की अपील की थी।
अब भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल में आरसीबी में विराट की कप्तानी में खेलने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने केटो रिलीफ फंड में 95 हजार रुपये दान किए हैं। बता दें, चहल 2014 से आरसीबी का अभिन्न हिस्सा हैं, जो टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं।
विरुष्का ने की थी डोनेशन की अपील
अनुष्का शर्मा व विराट कोहली ने 2 करोड़ रुपये डोनेट कर फंड रेजर की शुरुआत करते हुए लोगों से इस फंड में पैसे डोनेट करने की अपील की थी। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि,
"भारत में हालात काफी कठिन है। दिन रात हमारे लिए लड़ रहे लोगों को सलाम। लेकिन अब उन्हें जरूरत है, हमारे सपोर्ट की और उनके साथ खड़े होने की। इसलिए हम एक फंड रेजर की शुरुआत की है।"
भारत में स्थिति भयावह
कुछ लोगों के मदद के लिए सामने आने से कहीं ना कहीं किसी ना किसी तक मदद पहुंच रही होगी और जान बच रही होंगी। मगर कोविड-19 की दूसरी लहर ने भारत को हिलाकर रख दिया है। चारों तरफ चीख-पुकार मची है, कहीं ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहा है, तो कहीं अस्पताल में बिस्तर ना मिलन के चलते जानें जा रही हैं।
बचाव के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा रखा है, लेकिन उसका भी प्रभाव नहीं दिख रहा है। वहीं सरकार ने सभी 18+ लोगों से वैक्सीन लगवाने की गुहार की है, क्योंकि यही एक रास्ता कोविड से बचने का नजर आ रहा है।