राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आए दिन किसी किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. खासकर अपनी कॉमेडी के जरिए वो फैंस का मनोरंजन करने का एक भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं. इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसे लेकर उनकी चर्चा जोरो पर है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रन मशीन विराट कोहली के 973 आईपीएल वाले रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कही है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूजी ने विराट को ही कर दिया चैलेंज
अपने मजाकिया स्वभाव के लिए सुर्खियों में रहने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) किसी को भी चैलेंज कर सकते हैं. इसका अंदाजा उनके बयानों और वीडियोज को देखकर लगाया जा सकता है. आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में उनकी बटलर के साथ एक अलग ही बॉन्ड देखने को मिला है. दोनों अक्सर एक-दूसरे की टांग खिचाई करते हुए नजर आ ही जाते हैं. अब मज़ाक-मज़ाक में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि लाइमलाइट में आ गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था. जिसमें चहल और बटलर को नेट्स में अपनी अपोजिट भूमिकाओं में देखा गया था. इस दौरान जहां बल्लेबाज जोस गेंदबाजी कर रहे थे वहीं यूजी गेंदबाजी के बजाय बटलर की गेंदों पर चौके- छक्के जड़ रहे थे. मौजूदा सीजन में युजवेंद्र चहल ने अब तक 13 मैचों में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके हैं.
मैं बटलर ही क्या कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दूंगा- यूजी
रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 63वें मैच में दोबारा इस कैप पर युजवेंद्र चहल ने कब्जा जमाया और वापस पर्पल कैप को अपने नाम किया. बटलर की अक्सर टांग खिंचाई करने वाले यूजी का एक और वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चहल ने मजाक में कहा कि अगर उन्होंने बटलर के साथ ओपनिंग की होती तो एक सीज़न में विराट कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड को वो तोड़ देते.
इतना ही नहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने तो वीडियो में ये तक कह दिया कि अगर वो आईपीएल 2022 में अब तक 13 मैचों बल्लेबाजी करते तो बटलर के 627 रनों के स्कोर से भी आगे निकल गए होते. इस बारे में उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा,
"अगर मुझे ओपनिंग करने का मौका मिलता- तो मैं सिर्फ जोस बटलर ही नहीं, बल्कि हर रिकॉर्ड को तोड़ देता. मुझे लगता है कि विराट कोहली भैया का रिकॉर्ड <973 रन> भी मेरे लिए ही बचा है. मैं वो रिकॉर्ड तोड़ दूंगा. मैं उस रिकॉर्ड को 10 मैचों में ही तोड़ दूंगा. क्योंकि मुझे हर मैच में शतक बनाना होगा, है ना? (हंसते हुए)."