अफगानिस्तान T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होते ही इन 3 दिग्गजों ने लिया संन्यास! अब कभी नहीं पहनेंगे भारत की जर्सी

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND Vs AFG: अफगानिस्तान T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होते ही इन 3 दिग्गजों ने लिया संन्यास! अब कभी नहीं पहनेंगे भारत की जर्सी

IND Vs AFG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में सबसे खास बात रही रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी. रोहित और कोहली ने 2022 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से इस प्रारूप में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है.

लेकिन अब दोनों वापस लौट आए हैं, जहां एक तरफ दोनों दिग्गजों की वापसी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इस टी20 सीरीज में कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है, जिससे साफ है कि वो भारतीय टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो भारतीय टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं हैं और जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.

युजवेंद्र चहल

yuzvendra chahal (23)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युजवेंद्र चहल का है. आपको बता दें कि चहल को अफगानिस्तान के खिलाफ (IND Vs AFG) टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं बल्कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद से हो रहा है. इसके बाद से उन्हें किसी भी सीरीज में टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.

हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली है. लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. माना जा रहा है कि मौजूदा समय में रवि बिश्नोई चहल का विकल्प बन गए हैं.

खासकर, रवि बिश्नोई अपनी विकेट लेने की क्षमता के कारण चहल पर तरजीह मिल रही हैं. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह जल्द ही संन्यास ले लेंगे. आंकड़े बताते हैं कि युजवेंद्र चहल ने 80 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें इस गेंदबाज ने 8.19 की इकॉनमी और 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं.

भुवनेश्‍वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

युजवेंद्र चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी अफगानिस्तान के खिलाफ(IND Vs AFG) टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें कि भुवी एक समय भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज थे. लेकिन एक-दो मैचों में खराब प्रदर्शन ने उन्हें टीम से दूर कर दिया. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर टीम इंडिया का हिस्सा थे. फिर उन्होंने भारत के लिए नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली. लेकिन इसके बाद वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके.

अब स्थिति यह है कि चयनकर्ता भुवी को पूरी तरह से भूल चुके हैं और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहे हैं. आपको बता दें कि मेरठ से आने वाले भुवी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी20I में 90 विकेट लिए हैं.

शिखर धवन

युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के बाद शिखर धवन को भी अफगानिस्तान की खिलाफ (IND Vs AFG) सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. हालाँकि, धवन लंबे समय से टी20 और टेस्ट में चयनकर्ताओं की पसंद से बाहर हैं. लेकिन अब वह वनडे में भी पहली पसंद नहीं हैं. इससे साफ हो गया है कि वह किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के भविष्य का हिस्सा नहीं हैं.

इन बातों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।. धवन के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 2315 रन हैं जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :  43 चौके- 1 छक्का, पुजारा के बाद इस 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंद पर ठोक डाले 268 रन

shikhar dhawan team india bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal IND vs AFG