43 चौके-1 छक्का, Cheteshwar Pujara के बाद अब इस 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंद पर ठोक डाले 268 रन
43 चौके-1 छक्का, Cheteshwar Pujara के बाद अब इस 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंद पर ठोक डाले 268 रन

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में दहाड़ लगाई है. उन्होंने रणजी में दोहरा शतक जड़कर एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. पुजारा ने नाबाद 243 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 68 की स्ट्राइक रेट से 30 चौके आए.

एक तरफ जहां पुजारा ने दोहरा शतक जड़कर अपना नाम सुर्खियों में ला दिया है, वहीं एक और 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी में दोहरा शतक जड़ दिया है. इस बल्लेबाज ने 268 रन बनाकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Cheteshwar Pujara के बाद इस खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक

43 चौके- 1 छक्का, पुजारा के बाद इस 25 साल के बल्लेबाज ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंद पर ठोक डाले 268 रन

 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)के बाद रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी. वह कोई और नहीं बल्कि मेघालय के 25 वर्षीय कप्तान किशन लिंडोह हैं, जिन्होंने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 268 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी बेहद शानदार और दिलकश थी. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. किशन लिंडोह के दोहरे शतक की वजह से अरुणाचल प्रदेश की टीम यह पारी 172 रनों से हार गई.

किशन लिंडोह ने दोहरा शतक लगाया

Kishan Lyngdoh

आपको बता दें कि कप्तान किशन लिंडोह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान उन्होंने 308 गेंदों का सामना करते हुए 268 रन बनाए. पारी के दौरान 25 साल के खिलाड़ी ने 43 चोक और 1 छक्का लगाया. इस डेटा से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. किशन लिंडोह के अलावा राम ने भी शानदार बल्लेबाजी की.

उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए. उनके बल्ले से 17 चोक और 1 छक्का लगा. लेकिन किशन ने अपने दोहरे शतक से महफिल लूट ली. वह आज चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara)के के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये.

अरुणाचल प्रदेश और मेघालय का हाल

इसके अलावा अगर अरुणाचल प्रदेश और मेघालय मैच की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 96 रन बनाए. जवाब में मेघालय ने पहली पारी में किशन लिंडोह के दोहरे शतक और राम के शतक की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 504 रन बनाए. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश ने दूसरी पारी में सिर्फ 238 रन बनाए. नतीजा यह हुआ कि मेघालय पारी और 172 रन से मैच जीत गया.

ये भी पढ़ें : बिश्नोई का कोहराम, 4 विकेट लेकर अगरकर के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा