IPL 2022: 18वें ओवर में अंपायर पर भड़क गए युजवेंद्र चहल, लाइव मैच में ही करने लगे बहस, फिर...

Published - 11 Apr 2022, 05:24 AM

IPL 2022

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल के 20वें मुकाबले में कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. लेकिन, लखनऊ की पारी के दौरान 18वें ओवर में युजवेंद्र चहल और अंपायर के बीच नोकझोंक देखने को मिली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Yuzvendra Chahal अंपायर के फैसले से हुए नाराज

https://twitter.com/VaishnaviS45/status/1513213428881825792

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गेदबाजी से आईपीएल में लोहा मनवाया है. ऐसा ही नजारा लखनऊ के खिलाफ देखने के मिला. चहल को अंपायर से कम ही मौकों पर उलझते हुए देखा जाता है. आईपीएल के 20वें मुकाबले में चहल और अंपायर के बीच बहस देखने को मिली. संजू सैमसन ने 18नवें ओवर में गेंद चहल को थमाई थी. इस ओवर की 5वीं गेंद पर विवाद खड़ा हो गया.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की 5वीं गेंद बल्लेबाज़ दुष्मंता चमीरा को चकमा देते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई, जिसके बाद अंपायर ने उस बॉल को वाइड करार दिया. अंपायर का ये फैसला गेंदबाज और कप्तान संजू सैमसन को पंसद नहीं आया. इस दौरान खिलाड़ियों को वाइड बॉल पर अंपायर से बहस करते हुए देखा गया.

चहल ने 4 विकेट लेकर लखनऊ की तोड़ी कमर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आईपीएल 2022 का 20वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में अंतिम गेंद तक रोमांच देखने को मिला. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस क्लोज मुकाबले को 3 रनों से जीत लिया. राजस्थान की तरफ से शिमरॉन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 59 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 1 चौका और 6 गगनचुम्बी छक्के भी देखने को मिले.

अगर वहीं राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें, तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट लेकर, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमर तोड़ दी. चहल ने क्विंटन डी कॉक और आयुष बदोनी जैसे घातक बल्लेबाजों को अपने फिरकी के छाल में फंसाकर चलता किया. वहीं दूसरे छोर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.

Tagged:

IPL 2022 Yuzvendra Chahal rajasthan royals RR vs LSG 2022 Yuzvendra Chahal 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर