Yuvraj Singh:टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के घर चोरी की घटना सामने आई है. पूर्व खिलाड़ी की मां शबनम सिंह के पंचकुला स्थित घर में चोरी हो गई है. क्रिकेटर के घर में घुसकर चोरो ने लंबा हाथ मारा है. लगातार भारतीय खिलाड़ियों के घर में हो रही चोरी ने पुलिस की भी टेंशन बढ़ा रखी है. हाल ही में सौरव गांगुली के घर से उनका कीमत सामान चोरी हो गया था. अब युवराज सिंह को ये सब झेलना पड़ा है. इसे लेकर पुलिस स्टेशन में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करा दी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Yuvraj Singh के घर पर हुई चोरी
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का घर कुछ महीने पहले ही बदला है. काफी समय तक युवी के घर में कोई नहीं था. लेकिन घर की देखभाल के लिए दो नौकर रखे हुए थे. इनके नाम ललित देवी और शिलेंद्र दास हैं. खिलाड़ी की मां शबनम सितंबर 2023 में अपने घर गुरुग्राम चली गईं, जब वह 5 अक्टूबर, 2023 को अपने घर में गई तो उन्हे एहसास हुआ कि ऊपर रखे सोने के गहने अब वहां नहीं हैं. वहीं घर में कुछ पैसे भी नजर नहीं आ रहे हैं. फिर शबनम ने घर के नौकरों से पूछताछ की और दोनों नौकरों से कुछ सवाल पूछे.
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल के 46 रन ने बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, रोहित शर्मा का लाडला लिस्ट में शामिल
काम छोड़कर भागे नौकर
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के घर में काम करने वाले दोनों नौकरों ने चोरी के दौरान हुई पूछताछ में जवाब देकर घर में ही काम कर रहे थे. लेकिन कुछ दिन बाद ये दोनों नौकर काम छोड़कर भाग गए. इसलिए इन दोनों नौकरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने फिर से अपनी जांच शुरू कर दी है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर से कुल 1 लाख 75 हजार की चोरी हुई है. इसमें से 75 हजार नकद थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
6 महीने बाद युवराज सिंह की मां ने दर्ज कारवाई शिकायत
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मां ने छह महीने बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं. भारत ने 2007 और 2011 में विश्व कप जीता था, जिसमें उनकी अहम भूमिका निभाई थी.