6,6,6,4,4,4... Shivam Dube ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!
6,6,6,4,4,4... Shivam Dube ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

Shivam Dube: भारतीय टीम एक तरफ जहां घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में अपना तीसरा मैच खेल रही है. तो वही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा चुका है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं. दुबे ने रणजी में मुंबई के लिए खेलते हुए शानदार शतक पूरा किया है. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 87 गेंदों की मदद से अपना शतक पूरा किया . यह रणजी सीजन में उनका दूसरा शतक है. आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Shivam Dube ने असम के खिलाफ शतक लगाया

6,6,6,4,4,4... शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में मुंबई और असम के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम सिर्फ 84 रन पर सिमट गई. इसके बाद मुंबई की बल्लेबाजी  भी  खराब रही. टीम के पांच बल्लेबाज बेहद निजी स्कोर पर आउट हो गए. इनमें कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट भी शामिल था. फिर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मुंबई के शुरुआती विकेट गिरने पर अंकुश लगाया. उन्होंने न सिर्फ अपना विकेट बचाया बल्कि रन भी बनाये. वो भी  धुंआधार अंदाज में.

स्टार ऑलराउंडर का सीजन का दूसरा शतक

6,6,6,4,4,4... शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!
Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. आपको बता दें कि मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक लगाने के लिए 87 गेंदों का सामना किया और 9 चोक और 4 छक्के लगाए. अगर उनकी ओवरऑल पारी की बात करें तो वह फिलहाल नाबाद 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के लिए शिवम का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 117 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इससे पता चलता है कि वह अपने रौद्र रूप में चल रहे हैं.

Shivam Dube की बदौलत मुंबई ने की वापसी

शिवम दुबे (Shivam Dube) की बदौलत मुंबई ने असम के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टंप्स तक 254 रन बना लिए हैं। यानी मुंबई को 133 रनों की बढ़त मिल गई है. इस बढ़त में शिवम के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज का कोई बड़ा योगदान नहीं रहा. ऑलराउंडर के घरेलू प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 20 मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 4 शतकों के साथ 1298 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद की राह पर चला भारत का ये स्टार खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ से तंग आकर दूसरे देश से खेलने का फैसला