Rohit Sharma: पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में नए अवतार के साथ नज़र आने वाली है. टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जबकि कई खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज़ भी कर दिया है. मुंबई ने आगामी सीज़न से पहले अपनी कप्तानी में भी बड़ा बदलाव किया था और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 17वें संस्करण के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी है.
मुंबई के इस फैसले के बाद कई दिग्गजों ने अपनी राय रखी थी और खुलकर प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी. अब इस कड़ी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी और विश्व कप विजेता युवराज सिंह का भी नाम जुड़ चुका है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा के दोस्त हार्दिक पांड्या को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो शायद फैंस को रास ना आए.
Rohit Sharma को लेकर युवराज का बड़ा बयान
ज़ाहिर है कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार का खिताब जीताया था. ऐसे में अचानक उन्हें कप्तानी से हटा देना. फैंस के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी पसंद नहीं आया. अब युवराज सिंह ने इस विषय पर अपनी राय रखी है और खुलकर बोलना पसंद किया है. स्टार स्पोर्ट्स से एक बात चीत में युवी ने कहा
"बतौर कप्तान रोहित शर्मा 5 आईपीएल खिताब जीते हैं, उनको मुंबई की कप्तानी से हटाना एक बड़ा फैसला था. लेकिन अगर आप किसी भी खिलाड़ी को टीम में लाते हैं, जैसे कि हार्दिक आए. तो भी मैं एक और सीजन रोहित शर्मा को कप्तानी का मौका देता. हार्दिक को मैं टीम का उप-कप्तान बनाता और देखता कि पूरी फ्रेंचाइजी कैसे काम कर रही है."
युवराज के बयान से साफ हो गया है कि वे भी रोहित को ही बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस में देखना चाहते थे.
वे भविष्य के बारे में सोच रहे हैं- Yuvraj Singh
इसके अलावा युवी ने ये भी माना है कि मुंबई इंडियंस भविष्य की सोच रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपनी बात में ये भी कहा कि रोहित जब भारतीय टीम की कप्तानी कर रहें हैं इस लिहाज़ से उन्हें कप्तानी से हटाना बड़ा फैसला है. उन्होंने आगे कहा,
"मैं अगर मैं फ्रेंचाइजी के नजरिए से देखूं तो वे भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन अगर रोहित भारत की कप्तानी कर रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं तो यह काफी बड़ा फैसला है. इसलिए मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी-अपनी राय होती है, फ्रेंचाइजी अपने भविष्य को देखते हुए सही राय के साथ जाएगी. तो मुझे लगता है कि उनका सोचना यही था. उम्मीद है कि वह बेहतर करेंगे."
Yuvraj Singh said, "Rohit Sharma is a 5-time IPL winning captain. Removing him is a big decision. I still would have given Rohit one more season and let Hardik be the vice captain and see how the whole franchise works". (Star Sports). pic.twitter.com/vZrY2r1yug
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2024
बतौर कप्तान शानदार आंकड़े
साल 2012 में रिकी पोटिंग ने मुंबई की कप्तानी छोड़ी थी और उन्होंने मैनेजमेंट को आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाने का आग्राह भी किया था. मुंबई ने भी उनकी बात को स्वीकार कर रोहित को कप्तान नियुक्त किया था. पोटिंग के किए गए भरोसे को हिटमैन ने सही साबित कर दिखाया और कप्तान बनते ही साल 2013 में पहली बार मुंबई को ट्रॉफी भी जीताई. साल 2013 के बाद से रोहित ने 2015,2017,2019, और 2020 में मुंबई को खिताब जीताते हुए इतिहास रच दिया. अपनी 10 साल की कप्तानी में 5 आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाना रोहित के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
इंग्लैंड सीरीज़ पर जमाया कब्जा
विश्व कप 2023 के बाद मुंबई ने रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला किया था. हालांकि इस फैसले के बाद रोहित के प्रदर्शन पर कोई असर देखनो को नहीं मिला. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में शतक जड़कर एक बार फिर से साबित कर दिया की उनमें अभी क्रिकेट बाकी है. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की और सीरीज़ पर 4-1 से कब्जा भी जमाया. रोहित ने सीरीज़ के तीसरे और पांचवे मुकाबले में शतकीयी पारी भी खेली थी.
क्या रोहित कर पाएंगे साबित?
भले ही आईपीएल 2024 से पहले मुंबई ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने हिटमैन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है और उन्हें आगामी टी-20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तान भी नियुक्त किया है. भारत रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-20 विश्व कप में भाग लेगा, जिसका आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. रोहित के पास टी-20 विश्व कप जीतने का बड़ा मौका है. अगर वे भारत को ट्रॉफी जीताने में कामयाब हो जाते हैं तो वे एमएस धोनी के बाद टी-20 विश्व कप जीताने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बना जाएंगे.
ये भी पढ़ें: चेन्नई से होगी आरसीबी से पहली भिड़ंत, ऐसी हो सकती हैं RCB की प्लेइंग इलेवन
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल