वर्ल्ड कप 2023 में धवन-राहुल नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी कर सकता हैं ओपनिंग, Yuvraj Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yuvraj Singh on Shubman Gill

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 23 साल के युवा खिलाड़ी गिल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इसलिए उन्हें भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 में पारी का आगाज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं युवी ने गिल की तारीफ करते हुए भविष्य में टीम इंडिया के लिए अपनी  भूमिका निभाने को लेकर अपना राय फैंस के साझा की है.

Yuvraj Singh ने शुभमन गिल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

yuvraj singh says test cricket is dying nobody wants to play test cricket

भारत में अगले साल वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अभी से तैयारियों में जुट गई है. लेकिन यह टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करने के लिए किसी खिलाड़ी जगह स्थाई नजर नहीं आ रही है. केएल राहुल को नई जिम्मेदारी देते हुए वनडे में 5 नंबर पर खेलता हुआ देखा जा सकता है.

जबकि शिखर धवन खराब फॉर्म में चलते टीम में मौका मिलता हुई दिखाई नहीं दे रहा है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की का मनना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे विश्व कप 2023 में पारी का आगाज  कर सकते हैं. उन्होंने न्यूज एंजेसी PTI से बातचीत करते हुए कहा,

''शुभमन बहुत कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है और सभी अच्छी चीजों पर ध्यान देता है. मेरा मानना है कि अगले 10 वर्षों में वह दिग्गज खिलाड़ी बनेगा.''

युवराज टीम इंडिया के लिए निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

yuvraj singh captaincy yuvraj singh captaincy

विश्व क्रिकेट में सिक्सर किंग्स के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्होंने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन फैंस आज भी उन्हें मैदान पर खेलता हुआ देखना चाहते हैं. मगर यह बाच सच है कि वो दोबारा नीली जर्सी में तो नजर नहीं आ सकते हैं,

लेकिन टीम इंडिया के लिए भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी जरूर निभा सकते है. जब युवराज से इस बारे में पूछा गया कि क्या आप भविष्य में टीम इंडिया के लिए भूमिका निभा सकते है. इस सवाल के जवाब में युवराज  में कहा,

"मुझे नहीं पता कि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है लेकिन अगर मैं देश में खेल के विकास में योगदान दे सकता हूं तो इसमें मुझे कोई गुरेज नहीं. यह केवल क्रिकेट नहीं बल्कि मैं देश में खेलों के विकास में योगदान देना पसंद करूंगा.'' 

फिलहाल युवराज इस वजह से नहीं बन सकते चयन समिति  के सदस्य

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को विश्व क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है. क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे. युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए टीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. वह भारतीय टीम का हिस्सा होने के नाते यहां कि कमजोरियों और मजबूरियों को भली-भांति जानते हैं.

लेकिन युवी ने 10 जून साल 2019 में अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. युवराज हर तरह से चयन समिति का सदस्य बनने की हर चुनौती पर खरा उतरते हैं, लेकिन BCCI का नियम यह है कि आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को कम से कम संन्यास लिए हुए 5 साल होने चाहिए. लेकिन युवराज को संन्यास लिए हुए अभी सिर्फ 3 साल ही हुए हैं. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता के आवेदन करने के लिए 2 साल और इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: “वो बिल्कुल धोनी जैसा ही है”, MS Dhoni के बाद यह खिलाड़ी बनेगा CSK का कप्तान, खुद माइक हसी ने की बड़ी भविष्यवाणी

yuvraj singh shubman gill ODI World Cup 2023