6,6,6,6,6,4,4,4.... सिक्सर किंग युवराज सिंह का बढ़ती उम्र में कमाल, खेली 260 रन की बेमिसाल पारी

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया, उन्होंने बडौदा के गेंदबादों की तबियत से कुटाई कीय युवराज ने 26 चौके और 4 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में 260 रन ठोक दिए.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,4,4,4.... सिक्सर किंग Yuvraj Singh का बढ़तीं उम्र में कमाल, खेली 260 रन की बेमिसाल पारी

6,6,6,6,6,4,4,4.... सिक्सर किंग Yuvraj Singh का बढ़तीं उम्र में कमाल, खेली 260 रन की बेमिसाल पारी Photograph: ( Google Image )

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम आते ही सबसे पहले जहन में उनके वो 6 छक्के याद आते हैं जो उन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मारे थे. जहां उन्हें सिक्सर किंग का खिताब मिला. युवराज भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने इंटरनेशनल ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में कई यादगार पारिया खेली है. जिन्हें  आज भी याद किया जाता है. रणजी में उनके बल्ले से कहर देखने को मिला था. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों की पारी खेल दी थी. यह उनका FC में  हाईएस्ट स्कोर भी बन गया.

रणजी में बड़ौदा के खिलाफ Yuvraj Singh का गरजा बल्ला 

रणजी में बड़ौदा के खिलाफ Yuvraj Singh का गरजा बल्ला 
रणजी में बड़ौदा के खिलाफ Yuvraj Singh का गरजा बल्ला  Photograph: ( Google Image )

 इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उनके बल्ले से बड़ौदा के खिलाफ एतिहासिक पारी देखने को मिली थी, साल 2016 का था. दिल्ली का मैदान था और आमने सामने बड़ौदा और पंजाब (Baroda vs Punjab) की टीमें थी. इस मुकाबले में पंजाब की ओर से खेल रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी. इस मैच में युवी ने 370 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 26 चौके और 4 छक्कों की मदद से 260 रन बनाए. यह उनके करियर की बेस्ट पारियों में से एक हैं.

Baroda vs Punjab, Group A at Delhi, , Oct 27 2016 - Full Scorecard
Baroda vs Punjab, Group A at Delhi, , Oct 27 2016 - Full Scorecard

 यह उनका अब तक का हाईएस्ट स्कोर है

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का करियर शानदार रहा है. उन्होने उन्होंने 139 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 221 पारियों में 8965 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 36 अर्धशतक भी देखने को मिले. लेकिन, करियर की हाइएस्ट पारी इस मैच में आई. 260 रन उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में  हाईएस्ट स्कोर है.

Baroda vs Punjab: मैच का नहीं निकल सका रिजल्ट

बड़ौदा और पंजाब के बीच खेला गया मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला. दोनों टीमों को ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा. बड़ौदा की टीम ने पहली पारी में 529 और दूसरी पारी में 37 रन बनाकर पंजाब की टीम को आमंत्रित किया. जवाब में पंजाब की टीम ने भी अच्छी फाइटबैक किया और पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 670 रन लगा दिए

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 10 तगड़े मिस्ट्री स्पिनर

yuvraj singh Ranji trophy Punjab Cricket Association Baroda cricket association