Yuvraj Singh: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 36 और विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं. उसके बावजूद भी दोनों खिलाड़ी भारत के लिए लगातार तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ी पर आरोप लगता रहता है कि उन्हें टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेकर युवा प्लेयर्स को मौका देना चाहिए.
विराट-रोहित के रहते यंग प्लेयर्स भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. इस मामले पर पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही साथ ये भी बताया कि कौन से खिलाड़ी बूढ़े हो चुके हैं और उन्हें अब संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए.
क्या विराट-रोहित को टी20 विश्व कप 2024 में मिलना चाहिए मौका?
- वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता और उनकी चयन सीमित टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. उससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किए जाने के लिए सोशल मीडिया पर एक ही जगह छिड़ी हुई है.
- इस मामले पर फैंस दो गुटों में बंटे हुए हैं पहला वो जो विराट-रोहित को टी20 विश्व कप में शामिल किए जाने के हक में हैं.
- जबकि दूसरा इन दोनों प्लेयर्स को ड्रॉप कर युवा प्लेयर्स को टीम में शामिल करने की मांग कर रहा है. इस मुद्दे पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी राय रखी है.
Yuvraj Singh ने विराट-रोहित के संन्यास पर खुलकर रखी अपनी बात
- युवराज सिंह (Yuvraj) क्रिकेट की 22 गज की पट्टी पर अपने विरोधियों के छक्के छुड़ाने की वजह से चर्चा में बने रहते थे. लेकिन, इन दिनों वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने बोल्ड बयान के चलते सुर्खियो में आ जाते हैं.
- पूर्व ऑलराउंडर का मनाना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को अब संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि दोनों प्लेयर्स ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन, युवा प्लेयर्स को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने ICC से बातचीत करते हुए कहा,
''जब आपकी उम्र ढलने लगती है तो लोग आपकी उम्र के बारे में बात करने लगते हैं वे आपके फॉर्म के बारे में भूल जाते हैं. ये भारत के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें हक है कि वह जब चाहें तब जा (संन्यास) सकते हैं.''
''मैं टी20 फॉर्मेट में यंग प्लेयर्स को देखना चाहूंगा''
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट के दम पर युवा खिलाड़ियों का एक साम्राज्य खड़ा किया है. भारत के पास इतने प्लेयर्स तैयार है कि बीसीसीआई एक समय में दो टीमों को जरूरत पड़ने पर मैदान पर उतार सकता है.
- लेकिन, सीनियर्स प्लेयर्स के चलते फर्स्ट क्लास और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में जगह नहीं मिल पा रही है.
- विराट और रोहित जैसे प्लेयर्स इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेते हैं तो नए प्लेयर्स को कैसे चांस मिल पाएगा. टी20 विश्व कप 2024 से पहले युवराज सिंह (Yuvraj) ने कहा,
''मैं टी20 फॉर्मेट में और युवा खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा. क्योंकि इससे (सीनियर खिलाड़ियों) 50 ओवर और टेस्ट मैच खेलने वाले पर से बोझ कम होगा. इस विश्व कप के बाद मैं देखना चाहूंगा कि कई युवा खिलाड़ी टीम में आएं और अगले विश्व कप के लिए टी20 टीम तैयार करो''
- हालांकि इस दौरान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित और विराट का नाम तो नहीं लिया. लेकिन, इशारों ही इशारों में उन्होंने इन दोनों प्लेयर्स को उम्रदराज जरूर कह दिया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: आखिरकार खत्म हुआ रिंकू सिंह का सब्र, युवा बल्लेबाज पर मेहरबान हुए किंग कोहली, तोहफे में दिया नया बल्ला