IPL 2024 Captains
IPL 2024 Captains

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जो करीब दो महीने तक चलेगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है, जिसमें कुल 30 खिलाड़ियों को चार अलग-अलग ग्रेड में रखा गया है. इसमें कुछ चौकानें वाले बदलाव देखने को मिले हैं. बीसीसीआई के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुछ नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है. इनमें दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो आईपीएल टीमों के कप्तान हैं.

बीसीसीआई ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी

बीसीसीआई ने हाल ही में 2023-24 सीजन के लिए टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने इस सीजन 30 खिलाड़ियों को वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है, जो 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक लागू होगा. इसी के साथ बीसीसीआई ने कुछ नए युवा खिलाड़ियों की चांदी कर दी है तो कई सीनियर खिलाड़ियों को झटका दिया है. एक तरफ जहां रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवा क्रिकेटर को कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है तो वहीं मिडिल ऑडर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है.

किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में मिली जगह

ग्रेड खिलाड़ी
ग्रेड A+ रोहित शर्मा
विराट कोहली
जसप्रीत बुमराह
रवींद्र जडेजा
ग्रेड A केएल राहुल 
हार्दिक पांड्या 
शुभमन गिल 
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
रवीचंद्रन अश्विन
ग्रेड B सूर्यकुमार यादव
ऋषभ पंत
कुलदीप यादव
अक्षर पटेल
यशस्वी जयसवाल
ग्रेड C रिंकू सिंह
तिलक वर्मा
शिवम दूबे 
ऋतुराज गायकवाड़
अर्शदीप सिंह
रजत पाटिदार 
जितेश शर्मा
वाशिंगटन सुंदर
मुकेश कुमार
संजू सैमसन
रवि बिश्नोई
केएस भरत
प्रसिद्ध कृष्णा
शार्दुल ठाकुर 
अवेश खान 

वहीं, बीसीसीआई चयन समिति ने कुछ खिलाड़ियों के लिए फास्ट बॉलिंग अनुबंध की भी सिफारिश की है, जिसमें आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा शामिल है.

इन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

  1. ईशान किशन
  2. श्रेयस अय्यर
  3. अंजिक्य रहाणे
  4. उमेश यादव
  5. युजवेंद्र चहल
  6. चेतेश्वर पुजारा
  7. दीपक हुड्डा

किस ग्रेड के खिलाड़ी को कितनी मिलती है सैलरी?

ग्रेड   सैलरी
ग्रेड A+ 7 करोड़ रुपये
ग्रेड A    5 करोड़ रुपये
ग्रेड B   3 करोड़ रुपये
ग्रेड C    1  करोड़ रुपये

कॉन्ट्रैक्ट मिलने के क्या हैं नियम?

बीसीसीआई के मुताबिक, जो खिलाड़ी न्यूनतम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20I खेलने के मानदंडों को पूरा करते है, वह स्वत: ग्रेड सी में शामिल हो जाएगा. जैसे कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान, जिन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रंखला के 5वें टेस्ट में खेलते हैं, तो उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, बीसीसीआई ने बताया है कि जो खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, उनके लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. यदि वे नेशनल टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी होगा. 

इन दो आईपीएल टीमों के कप्तानों पर गिरी गाज

  1. श्रेयस अय्यर

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है. 2023 में, श्रेयस अय्यर ग्रेड बी की लिस्ट में शामिल थे और सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी थे. अय्यर 2023 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक थे, लेकिन बाद में उनके फॉर्म में गिरावट आई और कुछ अन्य समस्याएं भी आईं. बीसीसीआई की चेतावनी के बावजूद अय्यर ने खुद को अनफिट बताया और रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. 

ऐसा भी कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके रवैये के कारण उन्हें ये सजा मिली है. हालांकि, हम इस बात की पुष्टी नहीं करते हैं. बता दें कि, श्रेयस अय्यर 2024 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में, अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अय्यर ने आईपीएल में अब तक 101 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.55 की औसत और 125.38 के स्ट्राइक रेट से 2776 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 19 अर्धशतक दर्ज है.

  1. शिखर धवन

बीसीसीआई ने 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर कर दिया है. धवन को 2023 में प्रोमोट करते हुए ग्रेड सी में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें केंद्रीय अनुबंध बर्खास्त कर दिया गया है. धवन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि, शिखर धवन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में, पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2023 आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली थी. धवन ने आईपीएल में अब तक कुल 217 मैच खेले हैं और 35.16 की औसत से 6616 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- पहला मैच अपने नाम कर सेलिब्रेशन में डूबी RCB, आईपीएल ट्रॉफी जीतने जैसा मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल