युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलने के लिए चुनी 4 टीमें, जिसे कोई नहीं दे रहा भाव, उसे माना चैंपियन!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yuvraj Singh ने वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलने के लिए चुनी 4 टीमें, जिसे कोई नहीं दे रहा भाव, उसे माना चैंपियन!

Yuvraj Singh: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की 5 दिन बाद शुरुआत होने जा रही है. जहां सभी क्रिकेट टीमों के बीच मैदान महासंग्राम देखने को मिलेगा. लेकिन विश्व कप से पहले भविष्यवाणियों का दौर जारी है. फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचनी वाली टीमों पर अपनी राय रखना रख रहे हैं. इस बीच सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों  का खुलासा कर दिया है.

Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी

Yuvraj Singh

भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप आगाज होने जा रहा है. जहां सभी टीमें चैंपियन बनने के लिए एडी चोटी का जोर लगा देगी. लेकिन 10 टीमों में केवल 4 टीमें ही ऐसी होगी सेमीफाइल तक पहुंचेगी.जबकि इन 2 टीमें ऐसी जो फाइनल का सफर तय करेंगी. हालांकि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इन टीमों का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों  का खुलासा कर दिया है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,

''भारत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे. मैं पांच टीमें चुनूंगा क्योंकि वर्ल्ड कप में हमेशा उलटफेर होते हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका चौंका सकती है.''

साउथ अफ्रीका कर सकती है बड़ा उलटफेर

SA vs AUS, Australia team , South Africa team, Travis Head

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में साउथ अफ्रीका भी शामिल किया है. जिसने अभी तक विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. उनका मानना है कि इस बार अफ्रीका टीम टॉप-4 में जगह बनाकर सबको हैरान कर सकती है. हाल भी दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देते हुए लगातार 3 मैचों में धूल चटाई थी. जबकि न्यूजीलैंड भी अच्छी लय में नजर आ रही है. इस टीम ने वार्म अप मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

यह भी पढ़े: भारत आते ही पाकिस्तानी खिलाड़ी के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़, मातम में बदल गई वर्ल्ड कप 2023 की खुशी

yuvraj singh World Cup 2023