Virat Kohli के खराब फॉर्म पर युवराज सिंह ने दी सलाह, मान लिया तो हो सकती है वापसी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में अब विराट कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त हो चुके है। इसके बाद सभी को उनके बल्ले से रनों का सैलाब देखने की उम्मीद थी। लेकिन इसके उलट 33 वर्षीय ये खिलाड़ी रनों को तरस रहा है, वहीं जिस तरह से वे क्रीज पर नजर आ रहे हैं। उससे सभी भारतीय फैंस हताश है, पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी विराट के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

युवराज सिंह ने Virat Kohli को लेकर दिया बयान

yuvraj singh

विराट कोहली (Virat Kohli) का रन नहीं बनाना क्रिकेट जगत में एक नई चर्चा को जन्म दे चुका है। पिछले 2 साल से विराट ने शतक नहीं बनाया है। अब इससे हटकर बात उनके रन नहीं बनाने पर आ गई है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट 2 बार शून्य और 2 बार रन आउट हो चुके हैं। हर दफा आउट होने के बाद उनके चहरे पर बेबसी देखी जा सकती है। पिछले 1 दशक से क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले खिलाड़ी को इस तरह देखना सभी को मायूस कर रहा है, अब युवराज सिंह ने विराट (Virat Kohli) की स्थिति को लेकर कहा,

जाहिर है, विराट भी खुश नहीं है और लोग भी खुश नहीं है। क्योंकि हमने विराट को बड़े मानक स्थापित करते हुए देखा है। उन्होंने शतक के बाद शतक बनाए हैं, लेकिन हर खिलाड़ी को ऐसे दौर से गुजरना पड़ता है। विराट को एक बार फिर से खुलकर बल्लेबाजी करनी होगी, अगर वो खुद को बदलकर पहले जैसा हो जाए तो ये उसके खेल में दिखाई देगा। उन्होंने खुद को इस युग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाया है।

IPL 2022 में Virat Kohli का निराशाजनक प्रदर्शन

Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सालों से अपना दबदबा बरकरार रखने वाले विराट मौजूदा सीजन में 1-1 रन के मोहताज हो रहे हैं। विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम का भी अहम हिस्सा है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना अमूल्य योगदान दिया है। लेकिन आईपीएल 2022 में जिस तरह विराट का बल्ला शांत हुआ है उससे टी20 विश्वकप में भारत के मौकों पर पानी फिर सकता है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अबतक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 9 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए थ, पिछले मैच में उन्होंने आरसीबी की ओर से पारी की शुरूआत की थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे हर कोई परेशान है। सिर्फ 10 गेंदों का सामना करते हुए विराट 4 बार आउट होते-होते बच गए थे।

Virat Kohli Virat Kohli Latest News Virat Kohli Latest Virat Kohli Latest Update Virat Kohli News Virat Kohli Update