विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नए मेजबान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीते हफ्ते शनिवार को अचानक से ही कोहली ने इस फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उनकी इस अनाउंसमेंट के बाद हर कोई हैरानी में था. लेकिन, टीम के सामने जो अब सबसे बड़ा सवला खड़ा है वो यह है कि टेस्ट प्रारूप का अगला कप्तान कौन होगा. इस रेस में कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) किसके हाथ में टेस्ट टीम की कमान देखना चाहते हैं उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर दिग्गज दे हे हैं सुझाव
टी20 फॉर्मेट की तरह बोर्ड के पास कोहली के बाद टेस्ट का दूसरा विकल्प पहले से ही मौजूद नहीं है. लेकिन, गावस्कर और यूवी सिंह जैसे भारतीय दिग्गजों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम की सलाह दी है. यूं तो जब भी किसी टीम का कप्तान इस्तीफा देता है तो उसकी कमान उप-कप्तान के हाथो सौंपी जाती है. भारतीय टीम में भी हमेशा ऐसा ही चलता रहा है. क्योंकि एमएस धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कोहली ने ही टीम की मेजबानी का जिम्मा संभाला था.
रोहित शर्मा टेस्ट टीम के उप-कप्तान है और हाल ही में उन्हें टी20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन टेस्ट में हालात बिल्कुल अलग है. लंबे वक्त से टीम की उप-कप्तानी करते रहे रहाणे को अफ्रीका सीरीज से पहले ही इस जिम्मेदारी से हटा दिया था. रोहित शर्मा को ये कमान मिली. लेकिन, कप्तानी के तौर पर फिटनेस और उम्र काफी मायने रखती है. इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन्हें इस प्रारूप में कप्तानी मिलना मुश्किल है. वहीं युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी कप्तानी को लेकर युवा खिलाड़ी का नाम दिया है.
गावस्कर के सुझाव से युवी ने जताई सहमति
फिलहाल इस विषय पर सोच-विचार करने के लिए थोड़ा वक्त बीसीसीआई ले सकती है और इस बीच कुछ वक्त के लिए हिटमैन को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. हालांकि गावस्कर और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे दिग्गज टीम के आगे के लंबे भविष्य को देखते हुए इस पर सही फैसला लेने की सलाह दी है. इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में गावस्कर ने कहा कि ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.
Absolutely! Reads the game well behind the stumps
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 15, 2022
इसके बाद इस पर हर किसी की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूवी ने भी एक ट्वीट किया है और गावस्कर की इस सलाह पर सहमति जताई है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, “बिल्कुल सही. स्टंप्स के पीछे से (ऋषभ पतं) गेम को अच्छे से पढ़ता है.”
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score