"मैं देशभक्त तो बन जाऊंगा लेकिन...", वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह ने दिखाया टीम इंडिया को आईना, बताया भारत चैंपियन बनेगा या नहीं!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"मैं देशभक्त तो बन जाऊंगा लेकिन...", वर्ल्ड कप से पहले Yuvraj Singh ने दिखाया टीम इंडिया को आईना

Yuvraj Singh: विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. पहली बार विश्व कप के मेज़बानी भारत पूर्ण रूप से करने जा रहा है. इससे पहले भारत पड़ोसी देश के साथ मिलकर मेज़बानी करते आया है. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी टीम इंडिया को लेकर अपनी प्रतक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का भी नाम जुटा. उन्होंने भी भारतीय टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. हालांकि उन्होंने विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया को लेकर अपने नकारात्मक विचार रखे हैं, जो कहीं न कहीं भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगा,

टीम इंडिया से नाखुश दिखे Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

विश्व कप 2023 की होने वाली टीम को लेकर युवाराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. हालांकि उनका बयान टीम इंडिया के प्रशंसको को पसंद नहीं आएगा. उन्होंने कहा "मैं एक देशभक्त होने के नाते यह कह सकता हूं कि भारत विश्व कप 2023 जीतेगा, लेकिन मुझे टीम में दिक्कतें दिख रही हैं".

इसके अलावा युवराज सिंह ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर क्रम को सबसे बड़ी समस्या बता दी. वहीं उन्होंने यह भी कहा की इसको सुलझाए बिना भारत विश्व कप 2023 में अपना कब्ज़ा नहीं जमा सकता है.

साल 2011 के हीरो रह चुके हैं Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

आपको बता दें कि साल 2011 विश्व कप की मेज़बानी का ज़िम्मा भारत ने पड़ोसी देश के साथ मिलकर संभाला था. साल 2011 में युवराज सिंह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई बेहतरीन पारी का मुज़ायारा पेश किया था. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया था. युवराज सिंह ने अपने बल्ले से 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी हासिल किया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया था.

शानदार करियर के मालिक हैं Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

इस खिलाड़ी के करियर पर नज़र डालें तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच में 1900 रन बनाने के साथ 9 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 304 वनडे खेलते हुए उन्होंने 8701 रन और 111 विकेट हासिल किया है. वहीं 58 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1177 रन बनाते हुए 28 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार भी बनाया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india yuvraj singh World Cup 2023