टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने लीजेंड्स लीग में उड़ाई इज्जत, 1 ओवर में ही दिये 29 रन, शर्म से युवराज सिंह ने छिपाया मुंह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी लीजेंड्स लीग में कटाई नाक, 1 ओवर में दिए 29 रन, कप्तान Yuvraj Singh शर्म से हुए पानी-पानी 

Yuvraj Singh: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2024 (World Championship of Legends 2024) का 11वां मैच में इंडिया चैंपियन और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन (India Champions vs Australia Champions) के बीच हुआ. इस करीबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 23 रनों से हरा दिया.

वहीं इस मैच में कप्तानी करने उतरे युवराज सिंह (Yuvraj Singh)  काफी निराश नजर आए. इस मैच का परिणाम भारत के हक में जा सकता था अगर इस खिलाड़ी ने 1 ओवर में  29 रन नहीं लुटाए होते.

Yuvraj Singh ने ओवर देकर कर दी बड़ी गलती

  • युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग करने का फैसला किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए.
  • ऑस्ट्रेलिया के 41 वर्षीय खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन ने अंत में आक्रमाक बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया.
  • भारतीय कप्तान ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) को गेंद थमा दी.
  • कप्तान का यह निर्णय टीम पर काफी भारी पड़ गया. क्योंकि, डैनियल क्रिश्चियन ने आरपी सिंह के 19वें ओवर में 29 रन कूट दिए.
  • जिसकी वजह से इंडिया चैंपियन को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला.

6,6,6,6...कुछ ऐसा घटा 19वां ओवर

  • डैनियल क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया की ओर से सेट बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे. उन्होंने 19वें ओवर में आरपी सिंह को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाया.

पहली गेंद : सीधा सामने की ओर जड़ा छक्का

दूसरी गेंद : लॉग ऑन के ऊपर से छक्का

तीसरी गेंद : मिड ऑन की ओर पुश करते हुए लिया एक रन

चौथी गेंद : स्विपर कवर के ऊपस से छक्का

पांचवीं गेंद : लॉग ऑन के ऊपर से दूसरा छक्का

छठीं गेंद : आखिरी गेंद पर आया 1 रन

बता दें कि आरपी सिंह ने इस ऑलर में 1 वाइड और 1 नॉ बॉल फेंकी. जबकि लेग बॉय का एक रन आया.

भारत को 23 रनों से मिली हार

  • पाकिस्तान के बाद भारत की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 23 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना सकी.
  • अंत में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच को 23 रनों से अपने नाम कर लिया.
  • बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 19 रनों की पारी खेली. लेकिन, अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6… RCB के इस बल्लेबाज में आई सूर्या की आत्मा, हर एक गेंद को बनाई उड़न तश्तरी, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी

yuvraj singh RP Singh World Championship of Legends 2024 India Champions vs Australia Champions