6,6,6,6,6... RCB के इस बल्लेबाज में आई सूर्या की आत्मा, हर एक गेंद को बनाई उड़न तश्तरी, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी
By Rubin Ahmad
Published - 09 Jul 2024, 07:01 AM

IPL 2024 के17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अच्छा क्रिकेट खेली. लेकिन, ऐलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ विराट कोहली आईपीएल में चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया. वहीं 18वें सीजन से पहले RCB के एक बल्लेबाज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मात्र 58 गेंदों में शतक ठोक डाला. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
RCB के इस बल्लेबाज ने MLC 2024 में बरपाया कहर
- मेजर क्रिकेट क्रिकेट लीग के दूसरे सेशन का 5वां मुकाबला सोमवार को वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स (Washington Freedom vs Texas Super Kings) के बीच खेला गया.
- टेक्सास सुपर किंग्स की कमान RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) संभाव रहे हैं.
- उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ आतिशी पारी खेली. पारी शुरूआत करने आए फाफ डुप्लेसिस 58 गेंदों का सामना किया जिसमें तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 100 रन ठोक दिए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. वहीं स्ट्राइक रेट 172 से ऊबर का रहा है.
TSK vs WAF: मैच का नहीं निकल सका रिजल्ट
- वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स (Washington Freedom vs Texas Super Kings) के बीच खेले गए मैच का नजीता नहीं निकल सका.
- तेज बारिश के इस मैच को रदद कर दिया. टेक्सास सुपर किंग्स को अच्छा स्कोर बनाने के बावजूद भी एक अंक वाशिंगटन फ्रीडम के साथ बांटना पड़ा.
- बता दें कि वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने क्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर्स में 203 रन बनाए.
- जवाब विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम और 4 ओवर में 62 रन ही बना,
- उसके बाद मैदान पर बारिश ने दस्तक दें दी और फैंस को पूरा मैच देखने को नहीं मिला सका.
- लंबे इंतजार के बाद दोनों टीमों के कप्तानों हाथ मिलाया और मैच को रदद कर दिया गया.
Tagged:
RCB Faf Du Plessis MLC 2024 Major League Cricket 2024 Washington Freedom vs Texas Super Kingsऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर