डिविलियर्स और पोंटिंग के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार युवराज सिंह, खुद Video शेयर कर जताई खुशी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Icons Series 2022

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद गोल्फ में अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं. युवराज ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी. इसलिए उन्हें आज भी सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है. वहीं युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह भारत की ओर से गोल्फ में हिस्सा लेने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेते हुए नजर आएंगे.

गोल्फ में हाथ आजमाएंगे Yuvraj Singh

दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह भारत की ओर से गोल्फ में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

न्यूयॉर्क के लिबर्टी नेशनल गोल्फ कोर्स में 20 जून से एक जुलाई तक आइकन सीरीज (Icon Series) टूर्नामेंट खेला जाएगा. जिसमें 24 सेलिब्रेटीज को शामिल किया गया है. जिसमें भारत की तरफ से युवराज का नाम है. इस मौके को पाकर युवराज काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि,

 'मैं आइकन सीरीज में शेष विश्व टीम में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित हूं. हमारे टीम में बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) , रिकी पोंटिंग (Rickey Ponting) और ब्रायन लारा (Brian Lara) के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर खेलने के बाद अब इस सीरीज में खेलने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं’

इस टीम में खेलेंगे युवराज सिंह

yuvraj singh says test cricket is dying nobody wants to play test cricket yuvraj singh

युवराज सिंह क्रिकेट के बाद अब न्यूयॉर्क के लिबर्टी नेशनल गोल्फ कोर्स में 20 जून से एक जुलाई तक खेली जाने वाली आइकन सीरीज (Icon Series) में खेलते हुए नजर आएंगे. युवराज सिंह को शेष वर्ल्ड टीम में रखा गया है जिसकी अगुवाई एर्नी एल्स करेंगे.

युवी के अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा और रिटायर्ड टेनिस स्टार एश्ले बार्टी सहित मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला को शामिल किया गया है. ये सितारे एक टीम में अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे.

ऐसा रहा युवराज सिंह का क्रिकेट करियर

Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन उनके शानदार क्रिकेटिंग सफर को भुला पाना बेहद मुश्किल है. क्योंकि, वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी धोनी की कप्तानी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

युवराज सिंह के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अमूल्य योगदान दिया. उन्होंने 40 टेस्ट मैच में 1900 रन अपने नाम किए. इसके अलावा 304 वनडे में उनके नाम 8701 रन बनाए हैं. वहीं 58 टी-20 में भी उन्होंने 1177 रन अपने नाम किए.

yuvraj singh Yuvraj Singh Latest Statement