श्रेयस अय्यर के शून्य पर आउट होने पर बुरी तरह भड़के युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 09 Oct 2023, 05:28 PM

श्रेयस अय्यर के शून्य पर आउट होने पर बुरी तरह भड़के युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जमकर सुनाई ख...

Shreyas Iyer: विश्व कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. टीम इंडिया भी अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को कर चुकी है. मैच चेन्नई में खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग पूरी तरीके से बिखर गया, जिसके बाद मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा.

इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज़ 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटै. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी गैर ज़िम्मेदाराना शॉट खेल कर पवेलियन लौटे. अब उनके खराब बल्लेबाज़ी के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का गुस्सा फूटा है.

Shreyas Iyer को बेहतर सोच की ज़रूरत- Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

युवराज सिंह ने हमेशा से ही नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ को टीम के लिए अहम बताया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, जिसके बाद युवराज सिंह ने इस मसले पर अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने कहा

"चार नंबर के बल्लेबाज को दबाव सहना होगा, जब टीम अपनी पारी को फिर से संभालने की कोशिश कर रही है, तो वहां श्रेयस अय्यर से और बेहतर सोच की जरूरत है..अभी भी समझ से परे है कि केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं! पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाने के बाद! कोहली का कैच छोड़ने की ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. क्योंकि वो गेम को ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जा सकते हैं".

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने किया था निराश

Shreyas Iyer

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान भारत की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी, लोकिन दोनों ही 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह अपनी तीसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे और टीम को बीच मझदार में ही छोड़ दिया.

विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाली पारी

IND vs AUS Highlights: virat kohli

टीम इंडिया 2 रन पर ही 3 विकेट गवां चुकी थी. ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला था. हालांकि इस मैच में विराट कोहली को एक जीवनदान ज़रूर मिल, जब वह 12 रन बल्लेबाज़ी कर रहे थे. मिचेल मार्श ने उनका आसानी सा कैच छोड़ दिया था. इसके बाद कोहली ने कोई गलती नहीं की और 85 रनों की शानदार पारी खेली, उनके अलावा केएल राहुल ने भी 97 रनों की नाबाद पारी का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ICC ने इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर लगाया आजीवन बैन, अब नहीं ले पायेगा वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा