रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी भारत को जिताएगा वर्ल्ड कप, युवराज सिंह ने लिया चौंकाने वाला नाम

Published - 30 Sep 2023, 09:57 AM

रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी भारत को जिताएगा वर्ल्ड कप, Yuvraj Singh ने लिया चौंकाने...

Yuvraj Singh: कुछ दिन बाद से विश्व कप 2023 का आगाज़ हो जाएगा, मेगा इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है. इस लिहाज़ से फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विश्व कप को लेकर अपनी राय पेश कर रहे हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इस कड़ी में अपनी प्रतिक्रिया दी. उनका मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी भारत को विश्व विजेता बनाएगा.

Yuvraj Singh का बड़ा दावा

Yuvraj Singh

विश्व कप 2023 को लेकर प्रतिक्रिया देने में तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने भी मेगा इवेंट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill)का नाम लिया. उन्होंने स्पोर्ट्स तक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा.

“शुभमन गिल विश्व कप 2023 में गेम चेंजर हो सकते हैं, वह शानदार लय में भी हैं. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो विरोधियों की रणनीति को बुरी तरीके से धवस्त कर सकता है. उम्मीद करता हूं कि वह खुल कर बल्लेबाज़ी करेगा”

शानदार लय में Shubman Gill

Shubman Gill

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद गिल का बल्ला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं चला. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी उन्होंने निराश किया. हालांकि एशिया कप 2023 में वह अपनी शानदार फॉर्म में आ चुके हैं. उन्होंने अपने आखिरी पांच वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की है. शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने अपने आखिरी 5 वनडे मैच में 345 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक के साथ एक अर्धशतक भी जड़ा है. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के शुभमन से खासा उम्मीदें हैं.

अब तक ऐसा रहा है Shubman Gill का करियर

Shubman Gill

24 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 32.2 की औसत के साथ 966 रन बनाए हैं. इसके अलावा 35 वनडे मैच खेलते हुए सलामी बल्लेबाज़ ने 66.1 की औसत के साथ 1917 रन, जबकि 11 टी-20 मैच में स्टार बल्लेबाज़ ने 30.4 की औसत के साथ 304 रनों को अपने नाम किया. टेस्ट में उनके नाम 2 शतक, वनडे में 6, जबकि टी-20 में 1 शतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन

Tagged:

shubman gill Virat Kohli yuvraj singh Rohit Sharma World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.